नई दिल्ली/नोएडाःगौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग कारणों से करीब 10 लोगों की मौत हुई है. विभिन्न थाना क्षेत्रों में किसी की मौत सड़क हादसे में तो किसी की मौत करंट लगने से हुई. वहीं किसी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में भी हुई है. पहली घटना थाना बादलपुर क्षेत्र की है, जहां एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक के भाई ने मंगलवार को थाना बादलपुर में मुकदमा दर्ज करवाया है. दूसरा हादसा थाना सूरजपुर क्षेत्र में हुई, जहां एक युवक ने मंगलवार को मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या कर ली.
तीसरा मामला थाना सेक्टर-20 में हुई, जहां एक व्यक्ति ध्रुव बाली (34) का शव विघटित अवस्था में उनके आवास में मिला है. मकान के मुख्य दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी. पड़ोसियों द्वारा दरवाजा खोला गया है. ध्रुव बाली अविवाहित था, जो एयर टिकट बुकिंग कंपनी, गुड़गांव में जॉब करता था. मृतक के पिता अमेरिका में जॉब करते हैं तथा गत वर्ष अक्टूबर से इनकी मां इनके पास रह रही थी जो एक सप्ताह पूर्व ही अपने मुंबई स्थित आवास पर गई थी.
चौथा मामला थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-1 सेक्टर का है, जहां निर्माणाधीन एक मकान में काम करते एक समय युवक को बिजली का करंट लग गया. इस घटना में उसकी मौत हो गई. पांचवां मामला नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र के नया गांव की है, जहां एक 32 वर्षीय महिला ने पारिवारिक विवाद के चलते बीती रात को अपने घर में आत्महत्या कर ली. छठा मामला थाना फेस-2 क्षेत्र के नगला चरणदास गांव की है, जहां अपनी प्रेमिका से मिलने आए असम प्रांत के निवासी युवक की छत से गिरकर संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई.