दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में एलिवेटेड रोड पर डंपर से टकराई बुलेट और स्कूटी, युवती की मौत, 4 गंभीर - death in road accident

नोएडा सेक्टर 20 के एलिवेटेड रोड पर बुधवार को सड़क हादसा हो गया, इसमें एक युवती की मौत हो गई. 4 लोग बुरी तरह से घायल हैं. पुलिस ने बताया कि रोड पर जा रही बुलेट और स्कूटी डंपर से टकरा गई, जिससे यह हादसा हुआ.

sdgde
seffsf

By

Published : Aug 2, 2023, 6:51 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के एलिवेटेड रोड पर मोटरसाइकिल सवार एक युवती की मौत हो गई. सेक्टर 26 जयपुरिया प्लाजा के पास से जा रही स्कूटी और बाइक डंपर से टकरा गई, घटना के दौरान मोटरसाइकिल पर नमन और गीती संध्या सवार थे. स्कूटी पर मनीषा सिंह, उमा चौधरी और गोविंद थे. घटना के बाद डंपर चालक मौके से डंपर छोड़कर फरार हो गया.

बुलेट सवार युवती की मौतःसेक्टर 20 थाना के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने बताया कि बुलेट पर सवार होकर प्रताप विहार के निवासी नमन सेक्टर 11 गाजियाबाद, एलिवेटेड रोड से जा रहे थे. उनके साथ गीती संध्या भी थी. सेक्टर-76 निवासी मनीषा सिंह भी स्कूटी से उमा चौधरी और गोविंद के साथ जा रही थी. सेक्टर 26 के पास टक्कर होने के बाद नमन और गीती गंभीर रूप से घायल हो गए.

मनीषा सिंह, उमा चौधरी और गोविंद भी इस हादसे के दौरान घायल हो गए. थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को सेक्टर-39 के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने गीती संध्या को मृत घोषित कर दिया. नमन को गंभीर अवस्था में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया. मनीषा सिंह, उमा चौधरी और गोविंद का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें:Young Man Stabbed To Death: दिल्ली में 3 हजार रुपए के लिए युवक की चाकू गोदकर हत्या, दिल दहलाने वाला वीडियो देखें

पुलिस कर रही जांचःप्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ला ने कहा कि एलिवेटेड रोड पर हुए सड़क हादसे के बाद पुलिस ने मृत युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने कहा कि डंपर का नंबर नोट कर लिया गया है जिसके द्वारा पुलिस डंपर चालक की तलाश कर रही है. चालक मौके से फरार हो गया था.

ये भी पढ़ें:Woman Murdered: दिल्ली में लिव इन में रहने वाली महिला की हत्या, बॉयफ्रेंड फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details