डिंडौरी। जिले के किवटी गांव में तीन साल की बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई. ग्रामीणों नें मृत बच्ची के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे, प्रदर्शनकारी पीड़ित परिवार को सहायता राशि भी दिए जाने की मांग कर रहे थे.
सड़क हादसे में गई मासूम की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम - स्पीड ब्रेकर
डिंडौरी जिले के किवटी गांव में एक तीन साल की मासूम बच्ची की सड़क हादसे में मौत हो गई, इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया, साथ ही सड़क जाम कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह समझाइश लेकर मामला शांत करवाया.
![सड़क हादसे में गई मासूम की जान, गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम Child dies in road accident in Dindori](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5244008-thumbnail-3x2-img.jpg)
एक्सीडेंट में की बच्ची की मौत
सड़क हादसे में गई मासूम की जान
समनापुर मुख्य मार्ग पर तीन साल की बच्ची राधिका पड़वार को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसे अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है.
सूचना देने के बाद भी घंटों तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस बात से गुस्साए ग्रामीणों ने सुबह से ही सड़क जाम कर दिया. जिसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. प्रशासन की समझाइश और अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.