नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के अंतर्गत गंग नहर में एक युवक ने आत्महत्या की मंशा से नहर में छलांग लगा दी. इस दौरान एनडीआरएफ की टीम वहां पर एक सर्च ऑपरेशन चला रही थी. एनडीआरएफ की टीम की नजर युवक पर पड़ गई, जिसके बाद टीम ने उसको बचा लिया और प्राथमिक इलाज के बाद स्थानीय पुलिस को सौंप दिया.
दरअसल, गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं बटालियन एनडीआरएफ में एक सूचना प्राप्त हुई कि गाजियाबाद के थाना मुरादनगर क्षेत्र के अंतर्गत गंग नहर में नहाते हुए एक युवक यश उर्फ माधव पानी में डूब गया है. सूचना के आधार पर गाजियाबाद एनडीआरएफ से एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. टीम ने लगभग सुबह 8:15 बजे ऑपरेशन शुरू किया और दिनभर के अथक प्रयास और 12 किलोमीटर सर्च के बाद भी व्यक्ति के शव को बरामद नहीं किया जा सका.