दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मेट्रो स्टेशन पर युवती के सामने अश्लील हरकत करने वाला युवक गिरफ्तार - डीसीपी मेट्रो जी रामगोपाल नाइक

दिल्ली मेट्रो में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में पुलिस ने सख्ती बरतनी चालू कर दी है. गुरुवार को मेट्रो पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है.

d
d

By

Published : Aug 10, 2023, 7:12 PM IST

Updated : Aug 10, 2023, 10:29 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में यात्रा के दौरान युवती को अश्लील इशारे करने वाले युवक को मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 23 वर्षीय शिवम शर्मा के रूप में हुई है. डीसीपी मेट्रो जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि मेट्रो में होने वाली अश्लील हरकतों और अश्लील इशारे करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने और उन्हें दबोचने के लिए मेट्रो पुलिस की टीम काम कर रही है.

डीसीपी ने बताया कि 7 अगस्त को पीड़िता ने मेट्रो पुलिस को शिकायत दी थी कि वह तुगलकाबाद मेट्रो स्टेशन से चली थी और उन्हें मंडी हाउस जाना था. मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक बार जब वह खड़ी थीं, उस दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर खड़े एक युवक ने उनकी ओर अश्लील इशारे किए. वह काफी देर तक अश्लील इशारे करता रहा. पीड़िता ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन इस बीच युवक दूसरी मेट्रो पकड़ कर भाग गया.

यह भी पढ़ेंः गाजियाबाद: बंद घर में मिली महिला की तीन दिन पुरानी लाश, पांच साल की बच्ची और पति गायब

मेट्रो में अश्लील हरकत करने वालों पर नजरः पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद मेट्रो पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू की. मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद युवक की पहचान हुई और पुलिस ने उसे 10 अगस्त को गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान राजीव नगर के बेगमपुर निवासी शिवम शर्मा के रूप में हुई है. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मेट्रो में अश्लील हरकत करने वालों के कारण मेट्रो की छवि प्रभावित हुई है. इसे रोकने के लिए मेट्रो ने भी कई कदम उठाए हैं.

यात्रा करते समय सावधान रहेंः दिल्ली मेट्रो के पीआरओ अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो इस तरह की घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रही है. ऐसी घटनाएं बार-बार न हो, इसके लिए कड़े कदम उठा रही है. पीड़िता से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो पुलिस की पूरी सहायता की और उन्हें आरोपी के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की डिटेल के साथ ही सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया, जिससे आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यात्रा करते समय में सावधान रहें और ऐसे लोगों के प्रति मेट्रो पुलिस और मेट्रो के कर्मचारियों को सूचित जरूर करें.

वहीं, दिल्ली मेट्रो के पीआरओ अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली मेट्रो इस तरह की घटनाओं को बहुत गंभीरता से ले रही है. ऐसी घटनाएं बार-बार न हो इसके लिए कड़े कदम उठा रही है. इस घटना के बारे में पीड़िता से शिकायत मिलने के बाद दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो पुलिस की पूरी सहायता की और उन्हें आरोपी के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट की डिटेल के साथ ही सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया, जिससे आरोपी को गिरफ्तार किया जा सका.

यह भी पढ़ेंः Greater Noida Crime: स्कार्पियो सवार का दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास, गाड़ी टक्कर के बाद बदमाश फरार

Last Updated : Aug 10, 2023, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details