नई दिल्ली/गाजियाबाद: शिव शक्ति धाम डसना के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने एक वीडियो जारी कर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से क्षमा प्रार्थना की. दरअसल, मंगलवार को यति नरसिंहानंद ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर वीडियो जारी करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. अब गुरुवार को उन्होंने सीएम से माफी मांगी है.
नरसिंहानंद गिरि ने वीडियो में आगे कहा कि सीएम योगी को एक बात बताना चाहता हूं, जो इजराइल में यहूदी महिलाओं और बच्चों के साथ हुआ. इसी तरह की बर्बरता यहां भी महिलाओं और बच्चों के साथ हो सकती है. जिन हिंदुओं ने विश्वास के साथ आपको अपना माना है उनकी रक्षा करनी चाहिए. जरूरी नहीं की सब नेहरू-गांधी और मोदी बने. आप एक नया पाठ लिखिए.
उन्होंने कहा कि पूरी राजनीति में सीएम योगी सिवा किसी और नेता का प्रशंसक नही हूं. मैं आपका प्रशंसक हूं. मैं अपने शिशु अनुयायियों से एक ही बात कहता हूं कि शांतिपूर्वक अपनी बात अधिकारियों, नेताओं और मीडिया के समक्ष रखते रहिए. बता दें कि 10 अक्टूबर को हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी मामले में यति नरसिंहानंद गिरि ने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया था. उस दौरान भी उन्होंने योगी के खिलाफ कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया था.