नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद केप्राचीन शिव शक्ति धाम में सनातन धर्म की रक्षा और सनातन धर्म के शत्रुओं के विनाश की कामना के लिए मां बगलामुखी और कोटि चण्डी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि आज भारत ही नहीं, पूरे विश्व की जो परिस्थितियां हैं, उनमें सनातन धर्म की रक्षा ही सम्पूर्ण मानवता की रक्षा है. यदि भारत भूमि से सनातन धर्म समाप्त होता है तो सम्पूर्ण विश्व से मानवता का विनाश हो जाएगा. अतः प्रत्येक हिन्दू को अपना धर्म बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.
सनातन धर्म संकट में पड़ा तो खतरे में पड़ जाएगी मानवता: यति नरसिंहानंद गिरि - प्राचीन शिव शक्ति धाम
Sanatan Dharma: श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि ने सनातन धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा ही सम्पूर्ण मानवता की रक्षा है. यदि सनातन धर्म समाप्त होता है तो सम्पूर्ण विश्व से मानवता का विनाश हो जाएगा.
Published : Nov 29, 2023, 7:20 PM IST
महंत नारायण गिरि ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी अपने जीवन को खतरे में डालकर संघर्ष कर रहे हैं. इसी के चलते उन्हें रोजाना मारने के षडयंत्र किए जा रहे हैं. इसे सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए और उन्हें सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए. वहीं, शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने सभी संतों का स्वागत किया. और कहा कि संतों का आशीर्वाद मिलने से उनकी विजय सुनिश्चित हो गई है. अब वो और अधिक प्रचंडता के साथ धर्म के लिए संघर्ष करेंगे. धर्म की रक्षा के लिए अगर प्राण भी जाते हैं तो यह उनके लिए बहुत ही सौभाग्य की बात होगी.
- ये भी पढ़ें:Bageshwar Dham: 'धीरेंद्र शास्त्री को हाथ लगाने वाला किसी भी कीमत पर नहीं बचेगा, छिड़ जाएगा गृह युद्ध'
महामंडलेश्वर स्वामी नवलकिशोर दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरी महारा, श्री महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, स्वामी मंगलदास महाराज, महंत कन्हैया गिरी महाराज आदि ने विधिवत रूप से पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया और माँ बगलामुखी महायज्ञ में भाग लिया. सभी ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए माँ बगलामुखी और कोटि चण्डी महायज्ञ के लिए महंत नारायण गिरी का आभार जताया.