नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के मांग कर रहे पहलवानों का धरना प्रदर्शन दिल्ली के जंतर-मंतर पर 26वें दिन जारी है. दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बृजभूषण के खिलाफ पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदर्शन में विपक्ष के नेताओं का पहुंचने का सिलसिला भी जारी है.
वहीं, जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने गुरुवार को राजघाट पहुंचकर गांधी जी के समाधि स्थल से आशीर्वाद लिया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. जंतर- मंतर से हर रोज शाम को पहलवान दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पैदल मार्च निकालते हैं. हालांकि, आज राजघाट पर पहुंचने के लिए जंतर-मंतर से अपनी कार से पहलवान पहुंचे. इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में पुलिस बल भी राजघाट पहुंची. करीब 7-8 कारों में पहलवान और उनके समर्थक पुलिस की सुरक्षा के बीच राजघाट स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर पहुंचे.