दिल्ली

delhi

By

Published : May 1, 2023, 7:43 AM IST

ETV Bharat / state

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों के धरने का 9वां दिन, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवान लगातार 9वें दिन भी डटे हुए हैं. उनकी मांग है कि जब तक उनकी गिरफ्तारी और पद से इस्तीफा नहीं हो जाता, तब तक वह धरना पर बैठे रहेंगे. वहीं इनके धरने को कई दिग्गज नेताओं और खिलाड़ियों ने अपना समर्थन दिया है. आइए जानते हैं, पिछले आठ दिनों में क्या-क्या हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

पहलवानों का प्रदर्शन लगातार जारी

नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन का आज 9वां दिन है. यह प्रदर्शन 23 अप्रैल से शुरू हुआ था. पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बैठे हैं. उनका आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया है. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से मजबूरन उन्हें जंतर-मंतर पर बैठना पड़ा है. हालांकि यह दूसरी बार था, जब पहलवान जंतर-मंतर पर धरना देने बैठे हैं. पहली बार जनवरी के महीने में भी पहलवान उनके खिलाफ प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर पर जुटे थे. पिछले आठ दिनों में जंतर-मंतर पर कई राजनीतिक पार्टियों के चेहरों को भी मंच पर देखा गया. इतना ही नहीं पहलवानों ने अब तो जंतर-मंतर पर ही कुश्ती का अखाड़ा बना लिया है और वहीं पर प्रैक्टिस कर रहे हैं.

जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. पहलवानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कई बार बिजली काटी, खाना-पीना भी रोका. लेकिन पहलवान अभी भी जंतर-मंतर पर डटे हुए हैं. हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली है. बीते एक सप्ताह में कई राजनीतिक दलों के संगठनों और अन्य संस्थाओं का भी पहलवानों को समर्थन मिल चुका है, जिसमें खाप पंचायत, किसान महासंगठन, महिला संगठन, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, जेडीयू, आरएलडी जैसी तमाम राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं.

कई राजनीतिक दल के नेताओं ने दिया समर्थन

जंतर-मंतर पर हर रोज राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग पहलवानों के मंच पर पहुंच रहे हैं और उनके साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं. वहीं रविवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने भी समर्थन दिया. उनके बाद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी मिलने पहुंचे. जेडीयू नेता केसी त्यागी, हरियाणा के इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी पहलवानों से मुलाकात की. वहीं शनिवार को पहलवानों से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मुलाकात की. उसके बाद देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पहलवानों को समर्थन देते हुए उनसे मुलाकात की.

ये भी पढ़ेंः Karnataka Assembly Election : मैसुरु में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तरफ मोबाइल फोन फेंका गया

कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी दिया समर्थन

वहीं, इससे पहले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत, आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी, राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष निर्मल चौधरी, सीपीएम नेता वृंदा करात, पालम गांव 360 गांव के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी, कांग्रेस नेता उदित राज के अलावा कई बड़े-बड़े राजनीतिक दलों के नेता और संगठन से जुड़े हुए लोग भी इस मंच पर पहुंच चुके हैं. वहीं, कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भी पहलवानों को समर्थन दिया है. भाला फेंक के दिग्गज खिलाड़ी नीरज चोपड़ा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, इरफान पठान, कपिल देव, निशानेबाज अभिनव बिंद्रा मुक्केबाज निखत जरीन ने भी पहलवानों को समर्थन दिया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Crime: आरोपियों के डर से नाबालिग ने स्कूल जाना छोड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details