नई दिल्लीः दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों के प्रदर्शन का आज 9वां दिन है. यह प्रदर्शन 23 अप्रैल से शुरू हुआ था. पहलवान कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बैठे हैं. उनका आरोप है कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के साथ यौन शोषण किया है. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिसकी वजह से मजबूरन उन्हें जंतर-मंतर पर बैठना पड़ा है. हालांकि यह दूसरी बार था, जब पहलवान जंतर-मंतर पर धरना देने बैठे हैं. पहली बार जनवरी के महीने में भी पहलवान उनके खिलाफ प्रदर्शन के लिए जंतर मंतर पर जुटे थे. पिछले आठ दिनों में जंतर-मंतर पर कई राजनीतिक पार्टियों के चेहरों को भी मंच पर देखा गया. इतना ही नहीं पहलवानों ने अब तो जंतर-मंतर पर ही कुश्ती का अखाड़ा बना लिया है और वहीं पर प्रैक्टिस कर रहे हैं.
जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. पहलवानों ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने कई बार बिजली काटी, खाना-पीना भी रोका. लेकिन पहलवान अभी भी जंतर-मंतर पर डटे हुए हैं. हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर ली है. बीते एक सप्ताह में कई राजनीतिक दलों के संगठनों और अन्य संस्थाओं का भी पहलवानों को समर्थन मिल चुका है, जिसमें खाप पंचायत, किसान महासंगठन, महिला संगठन, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस पार्टी, जेडीयू, आरएलडी जैसी तमाम राजनीतिक पार्टियां शामिल हैं.
कई राजनीतिक दल के नेताओं ने दिया समर्थन
जंतर-मंतर पर हर रोज राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोग पहलवानों के मंच पर पहुंच रहे हैं और उनके साथ खड़े होने की बात कर रहे हैं. वहीं रविवार को भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने भी समर्थन दिया. उनके बाद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी मिलने पहुंचे. जेडीयू नेता केसी त्यागी, हरियाणा के इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भी पहलवानों से मुलाकात की. वहीं शनिवार को पहलवानों से कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मुलाकात की. उसके बाद देर शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पहलवानों को समर्थन देते हुए उनसे मुलाकात की.