नई दिल्ली:भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों ने प्रदर्शन के 23वें दिन जंतर मंतर से कनॉट प्लेस पैदल मार्च निकाला. इस दौरान पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी को लेकर नारे भी लगाए. कनॉट प्लेस पर पहुंचकर पहलवान बीच सड़क पर ही बैठ गए. इस दौरान पुलिसकर्मी पहलवानों से सड़क खाली करने की अपील करते नजर आए.
पहलवानों की इस पदयात्रा के कारण लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ा. यह पैदल मार्च राजीव चौक गोल चक्कर से होते हुए वापस जंतर मंतर पहुंची. पहलवानों ने लोगों से उनका समर्थन करने की अपील की. इसमें भारी संख्या में महिला पुलिसकर्मी, अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को भी ड्यूटी लगाई गई थी. इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया, देश की बेटियों को न्याय दिलाने के लिए आज हजारों लोगों ने जंतर मंतर से कनॉट प्लेस तक पैदल मार्च निकाला. जब तक बेटियों को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक हम लड़ते रहेंगे. भारत माता की जय.