नई दिल्ली: भारत की मेजबानी में इस साल 5 अक्टूबर से आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. मैच की शुरुआत से पहले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी गुरुवार को दिल्ली पहुंची. ट्रॉफी फिरोज शाह कोटला स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंची जहां ढोल नगाड़े के साथ उसका अनावरण किया गया. स्टेडियम में हुए कार्यक्रम के दौरान डीडीसीए पदाधिकारियों ने वहां उपस्थित ट्रॉफी का अनावरण किया. स्टेडियम में वर्ल्ड कप के पांच मैच खेले जाने हैं.
दो घंटे तक लोगों ने खिंचाई फोटो: ट्रॉफी के अनावरण का कार्यक्रम 12 बजे शुरू हुआ. यह कार्यक्रम दो बजे तक चला. पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास में अधिकतर ऐसा हुआ है कि मेजबान टीम ही विजेता बनी है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है तो भारत के विजेता बनने की पूरी उम्मीद है. हम उम्मीद करते हैं कि ये ट्रॉफी हमारे पास ही रहेगी.
शुक्ला ने कहा कि 2011 के विश्वकप की मेजबानी जब भारत ने की थी और उस वक्त विजेता भी भारत ही बना था. डीडीसीए के सचिव सिद्धार्थ साहिब सिंह ने बताया कि ट्रॉफी के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीडीसीए से जुड़े हुए दिल्ली के अन्य क्रिकेट क्लबों के टॉप के दो-दो युवा खिलाड़ियों, टेस्ट क्रिकेटर को भी बुलाया गया है. सभी ने साथ मिलकर ट्राफी के साथ फोटो खिंचाए और आज से क्रिकेट वर्ल्ड कप का जश्न शुरू हो गया. अरुण जेटली स्टेडियम में ट्रॉफी का आना एक अच्छा अनुभव है.