दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लेडी हार्डिंग अस्पताल: वाटर टैंकर में गिरते ही मजदूर के आर-पार हो गया सरिया, मौत

इंजीनियर की लापरवाही से हुई एक मजदूर की मौत, वाटर टैंक में गिरने से मजदूर के शरीर के आर-पार हुआ सरिया. दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में हुई मौत.

इंजीनियर की लापरवाही से हुई एक मजदूर की मौत, etv bharat

By

Published : Oct 9, 2019, 11:54 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के लेडी हार्डिंग अस्पताल में एक इंजीनियर की लापरवाही से एक मजदूर की मौत हो गई. इस दर्दनाक मौत को देखने वाले भी स्तब्ध रह गए.

दरअसल इंजीनियर के दबाव के बाद मजदूर बिना किसी सुरक्षा और संसाधन के वाटर टैंक के ऊपर जीने की सेटरिंग निकाल रहा था. तभी मजदूर का पैर फिसल गया और वह वाटर टैंक के अंदर सरियों के ऊपर जा गिरा. दो सरिया उसके शरीर के आर-पार हो गए.

सरिया काटकर मजदूर को निकाला गया
वहीं इस घटना के बाद साथी मजदूरों ने बताया कि घायक मजदूर को सरिया काटकर बाहर निकाला गया. फिर अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी.

सुरक्षा बेल्ट नहीं देने पर उठे सवाल
एक मजदूर ने आरोप लगाया कि साइट इंजीनियर को सुरक्षा बेल्ट देने या वाटर टैंक के ऊपर जाल लगाने का अनुरोध किया गया था. आरोप है कि इंजीनियर ने न सिर्फ सुरक्षा की मांग को अनसुना किया, बल्कि धमकी भी दी कि अगर काम करना है तो करो, वरना छोड़कर जा सकते हो.

लापरवाही बरतने का मामला दर्ज
इस बयान पर मंदिर मार्ग पुलिस ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ लापरवाही बरतने का नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है.

मृतक मजदूर यूपी का रहने वाला है
बहरहाल मृतक के साथी रवींद्र ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है. पीड़ित परिवार को मुआवजा देकर समझौते की प्रक्रिया चल रही है. घटना बीती 6 अक्टूबर की शाम हुई थी. मृतक मजदूर की पहचान यूपी के रहने वाले श्याम के तौर पर हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details