नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली के लाल कुआं पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी मांहिलाओं ने कहा कि वो यहां से तब तक नहीं हटेंगी जब तक केंद्र सरकार नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को वापस नहीं ले लेती. ट्रैफिक जाम के सवाल पर महिलाओं ने कहा कि यहां का ट्रैफिक सुचारू रूप से जारी रहेगा. हमारे धरना देने से किसी को कोई परेशानी या किसी के काम में बाधा नहीं आएगी. इसका ख्याल रखा जाएगा.
CAA के खिलाफ धरने पर बैठी महिलाओं ने पुलिस पर खड़े किए सवाल, लगाया आरोप
सीएए के खिलाफ धरने पर पुरानी दिल्ली के लाल कुआं में बैठी महिलाओं ने पुलिस के व्यवहार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि वे शांतिपूर्वक यहां धरना दे रही थी जिस पर पुलिस ने धरने को खत्म करने की बात कही. साथ ही महिलाओं ने कहा कि उनके साथ पुलिस ने अच्छा सलूक नहीं किया.
CAA के खिलाफ धरने पर बैठी मांहिलाओं ने पुलिस पर उठाए सवाल
धरने पर बैठी मांहिलाओं ने पुलिस के व्यवहार पर उठाये सवाल
महिलाओं ने कहा कि हमदर्द दवाखाना के अधिकारियों से बातचीत हो गई है. उन्हें अधिकारियों से गेट को छोड़कर यहां धरने पर बैठने की इजाजत मिल गई हैं. महिलाओं ने दिल्ली पुलिस के जरिए सुबह धरने को खत्म करने के प्रयास की निंदा की और कहा कि पुलिस हमारे साथ अच्छा सलूक नहीं कर रही है. जबकि हम यहां शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे हैं.