दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाल कुआं: 'जब तक नहीं होगा CAA वापस, तब तक होगा धरना'

सीएए प्रदर्शन अब पुरानी दिल्ली के लाल कुआं तक पहुंच गया है. यहां पर रविवार रात से महिलाएं इकट्ठा हो घी है. महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मांहिलाओं का कहना है कि वो तब तक यहां से नहीं हटेंगी जब तक सीएए वापस नहीं हो जाता.

women protest against caa in lal kuan in delhi
लाल कुआं पर मांहिलाओं का CAA विरोध

By

Published : Feb 23, 2020, 5:32 PM IST

नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली के लाल कुआं पर नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ मांहिलाओं ने मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन धरना दे दिया है. रविवार रात से महिलाएं लाल कुआं के हमदर्द दवाखाना पर जमा हुई थी और उन्होंने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

लाल कुआं पर मांहिलाओं का CAA विरोध

दोपहर होते-होते सैकड़ों महिलाएं हुई जमा

जानकारी के मुताबिक सुबह दिल्ली पुलिस की महिला पुलिस कर्मियों ने धरना स्थल पर पहुंच कर टेंट को उखाड़ दिया था इसके बाद ये खबर तेजी से फैली और दोपहर होते-होते सैकड़ों महिलाएं फिर से यहां जमा हो गई और नारेबाजी करते हुए धरना दिया.

'जब तक नहीं होगा सीएए वापस, तब तक होगा धरना'

मांहिलाओं का कहना है कि वो तब तक यहां से नहीं हटेंगी जब तक सीएए वापस नहीं हो जाता. अब देखना ये होगा कि पुलिस और प्रशासन इस धरने को कब तक चलने देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details