दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बोलीं बापरोला गांव की महिलाएं, गांव में नहीं हैं बुनियादी सुविधाएं - Women of Baprola village

हमने दिल्ली देहात के नजफगढ़ और पास के गांव बापरोला के इलाके में वोट देने वाली महिलाओं से बात(Talked to women of Baprola village) की कि उनके इलाके में क्या समस्याएं हैं, और इस बार उन्होंने किन मुद्दों पर मतदान किया है. महिलाओं ने कहा कि गांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. बिजली, पानी, नाली आदि की समस्या है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 4, 2022, 6:05 PM IST

नई दिल्ली: एमसीडी इलेक्शन को लेकर अलग-अलग इलाकों में वोटिंग लगातार जारी है. इस बीच हमने दिल्ली देहात के नजफगढ़ और पास के गांव बापरोला के इलाके में वोट देने वाली महिलाओं से बात(Talked to women of Baprola village) की कि उनके इलाके में क्या समस्याएं हैं, और इस बार उन्होंने किन मुद्दों पर मतदान किया है. महिलाओं ने कहा कि गांव में बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं. बिजली, पानी, नाली आदि की समस्या है.

ये भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए बंद की गई जामा मस्जिद के पास लगने वाली बाजार


लोगों ने बताया कि अभी तक हमारे गांव में किसी तरह का कोई विकास नहीं हुआ है. नालिया खुली पड़ी हैं, मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर खुले क्लिनिक में कुत्ते घूमते रहते हैं. सड़कें टूटी पड़ी हैं, स्कूल-अस्पताल किसी चीज की कोई व्यवस्था नहीं है. चुनाव के समय नेता यहां आकर वादे करते हैं लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब कुछ भुला देते हैं. इस बार हमने विकास के नाम पर अपना वोट दिया है. महिलाओं ने कहा कि हमारे गांव में एक भी सरकारी दफ्तर नहीं है. किसी भी काम के लिए हमें गांव से बाहर जाना पड़ता है. अब चाहते हैं कि सभी सुविधाएं हमें अपने गांव में ही मिलें.

गांव में नहीं हैं बुनियादी सुविधाएं

बता दें कि एमसीडी के सभी 250 वार्ड के लिए रविवार को मतदान हो रहा है. सुबह 8 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम साढ़े 5 बजे तक चलेगा. इस चुनाव में दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी, निगम में काबिज भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. एमसीडी चुनाव में 1.45 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इस समर में कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप




ABOUT THE AUTHOR

...view details