नई दिल्ली: साकेत कोर्ट में महिला पर फायरिंग करने वाले आरोपी कामेश्वर कुमार सिंह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने काेर्ट परिसर में अपने निजी सुरक्षा गार्ड अजय की लाइसेंसी रिवाल्वर से महिला पर फायरिंग की थी. बताया जा रहा है कि वारदात से पहले दोनों के बीच कोर्ट में तीखी बहस हुई थी. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने महिला को 25 लाख रुपए सूद पर दिए थे. कोर्ट में दोनों के बीच बहस पैसे को लेकर हुई थी. महिला ने जब पैसे लौटाने से इनकार कर दिया, तब आरोपी ने उसे गोली मार दी.
आरोपित ने पांच राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से 4 राउंड फायरिंग महिला के ऊपर की गई. वहीं एक गोली वकील अजय सिंह चौहान को लग गई. आरोपित व्यक्ति सस्पेंडेड वकील है. गोली मारने के बाद वह कैंटीन के रास्ते फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है.
पैसे को लेकर हुथा था विवाद: शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि महिला कामेश्वर से लिए पैसे लौटा नहीं रही थी. इसको लेकर दोनों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. कामेश्वर ने कई बार महिला से पैसे मांगे थे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया था. धीरे-धीरे यह विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया.