दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Saket Court Firing: निजी सुरक्षा गार्ड की लाइसेंसी रिवाल्वर से महिला को मारी थी गोली, आरोपी गिरफ्तार - कामेश्वर कुमार सिंह

साकेत कोर्ट में सुबह एक महिला को गोली मार दी गई थी. महिला को गवाही के लिए कोर्ट लाया गया था. कोर्ट परिसर में महिला ने जब 25 लाख रुपए लौटाने से साफ इनकार किया, तो आरोपी कामेश्वर कुमार सिंह ने उसे गोली मार दी.

लाइसेंसी रिवाल्वर से महिला को मारी थी गोली
लाइसेंसी रिवाल्वर से महिला को मारी थी गोली

By

Published : Apr 21, 2023, 10:25 PM IST

नई दिल्ली: साकेत कोर्ट में महिला पर फायरिंग करने वाले आरोपी कामेश्वर कुमार सिंह को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने काेर्ट परिसर में अपने निजी सुरक्षा गार्ड अजय की लाइसेंसी रिवाल्वर से महिला पर फायरिंग की थी. बताया जा रहा है कि वारदात से पहले दोनों के बीच कोर्ट में तीखी बहस हुई थी. जानकारी के अनुसार, आरोपी ने महिला को 25 लाख रुपए सूद पर दिए थे. कोर्ट में दोनों के बीच बहस पैसे को लेकर हुई थी. महिला ने जब पैसे लौटाने से इनकार कर दिया, तब आरोपी ने उसे गोली मार दी.

आरोपित ने पांच राउंड फायरिंग की थी, जिसमें से 4 राउंड फायरिंग महिला के ऊपर की गई. वहीं एक गोली वकील अजय सिंह चौहान को लग गई. आरोपित व्यक्ति सस्पेंडेड वकील है. गोली मारने के बाद वह कैंटीन के रास्ते फरार हो गया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है.

पैसे को लेकर हुथा था विवाद: शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि महिला कामेश्वर से लिए पैसे लौटा नहीं रही थी. इसको लेकर दोनों में काफी दिनों से विवाद चल रहा था. कामेश्वर ने कई बार महिला से पैसे मांगे थे, लेकिन उसने देने से इनकार कर दिया था. धीरे-धीरे यह विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया.

कोर्ट में सबके सामने मार दूंगा गोली:जांच में पता चला कि कामेश्वर द्वारा महिला पर दर्ज कराए गए मामले में महिला को दिल्ली हाईकोर्ट से सशर्त जमानत मिली थी. इसके बाद उसने महिला को रुपए लौटाने को कहा था, लेकिन महिला ने रुपये लौटाने से साफ इनकार कर दिया. ऐसे में आरोपित ने महिला को धमकी दी थी. उसने कहा था कि यदि पैसे नहीं मिले ताे कोर्ट परिसर में उसकी गोली मारकर हत्या कर देगा. पुलिस फिलहाल आरोपित के बयानों का सत्यापन कर रही है.

ये भी पढ़ें:Delhi kapashera motar recover: कापसहेड़ा में मिला मोर्टार, NSG के जवानों ने संभाला मोर्चा

आरोपी को पकड़ने के लिए टीमाें का गठन: डीसीपी क्राइम ब्रांच अंकित कुमार सिंह ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमाें का गठन किया गया. टेक्निकल जांच के आधार पर उसकी आखिरी लोकेशन फरीदाबाद के सूर्य नगर की आई. जांच करने पर आरोपी के संपर्कों का विश्लेषण किया गया. एक संपर्क सूर्य नगर, फरीदाबाद में पाया गया. वहीं, आरोपी की स्कूटी भी बरामद की गई. इसके बाद टीम ने छापेमारी कर आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:Firing in Saket Court Complex: 25 लाख रुपए नहीं लौटा रही थी तो सस्पेंडेड वकील ने साथी महिला को मारी 3 गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details