दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अवैध शराब बेच रही महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया - police hiraasat mein mahila

सेंट्रल दिल्ली के बाबा हरिदास नगर पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक महिला को हिरासत में ले लिया है. महिला के पास से 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ है.

Woman in custody
Woman in custody

By

Published : Nov 22, 2021, 1:15 PM IST

नई दिल्ली:बाबा हरिदास नगर पुलिस ने इंदिरा मार्केट इलाके में अवैध शराब बेच रही एक महिला आरोपी को हिरासत में लिया है. जिसकी पहचान मुन्नी के रूप में हुई है. ये इंदिरा मार्केट इलाके की रहने वाली है. इस मामले में पुलिस महिला को हिरासत में ले कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी के मुताबिक जिले की पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों की जांच कर रही है. इसी क्रम में बाबा हरिदास नगर पुलिस के SHO के नेतृत्व में हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप, कॉन्स्टेबल प्रदीप और लेडी कॉन्स्टेबल पूजा की टीम इलाके में पट्रोलिंग कर रही थी.

पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस टीम इंदिरा मार्केट के पास पहुंची तो उनकी नजर प्लास्टिक बैग लिए एक महिला पर पड़ी, जो अपने घर के सामने अवैध शराब बेच रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम उसके पास पहुंची और बैग से 100 क्वार्टर अवैध शराब बरामद कर जब्त कर लिया.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details