नई दिल्ली:दिल्ली मेट्रो के अंदर गिरोह बनाकर जेबतराशी करने वाली चार महिलाओं को राजीव चौक मेट्रो पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से एक लाख कैश भी बरामद किया है. चारों फरीदपुरी आनंद पर्वत की रहने वाली हैं. मेट्रो के डीसीपी जी रामगोपाल नाइक ने बताया कि 14 अगस्त को आंध प्रदेश निवासी कौशिक राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से कीर्ति नगर मेट्रो जा रहे थे.
कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके बैग से एक लाख रुपए कैश, आधार कार्ड चोरी कर लिया गया है. उनकी शिकायत पर राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध महिला दिखाई पड़ी, जो बैग से पैसे निकाल रही थी. फुटेज की मदद से उनकी पहचान कर पकड़ लिया गया. उनके पास से चोरी के एक लाख कैश और आधार कार्ड भी बरामद कर लिया गया. जांच में पता चला कि चारों पर पहले से भी अपराधिक मामले दर्ज हैं.
पार्ट टाइम नौकरी का झांसा देकर ठगी:वहीं, नोएडा में साइबर जालसाजों ने एक व्यक्ति के साथ चार लाख 86 हजार रुपये की ठगी कर ली. पार्ट टाइम नौकरी कर घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर रकम ट्रांसफर करवा लिया. वेबसाइट में निवेश के नाम पर कई बार में जालसाजों ने खाते में रकम ट्रांसफर कराई. पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-20 थाने में की है.
शिकायत में सेक्टर-31 निवासी समीर दीक्षित ने बताया कि दो अगस्त को उनके व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें ऑनलाइन जॉब के बारे में बताया गया था. मैसेज में लिखा था कि ऑनलाइन वीडियो को देखकर और यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर रोजाना पांच सौ से तीन हजार रुपये घर बैठे कमाया जा सकता है. इसके बाद रिस्पांस करने पर पीड़ित को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ दिया गया और मोनिका रेड्डी नाम की महिला मैनेजर के संपर्क में रहने को कहा गया.