नई दिल्ली:द्वारका (Dwarka) जिले के बिंदापुर थाना (Bindapur police station) में संदिग्ध हालत में एक महिला पुलिस (police) को घायल मिली. महिला को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अभी उसका इलाज चल रहा है. घायल महिला का बयान नहीं लिया जा सका है. महिला के गले पर गहरे जख्म हैं, यह घटना रात की है.
डीसीपी (DCP) संतोष मीणा (Santosh Meena) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी शुरुआती जांच में कुछ भी सामने नहीं आया है. जब महिला बयान देने की स्थिति में आएगी तो घायल होने को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी.
वहीं सूत्रों के अनुसार, महिला को अपने पति पर शक था कि उसकी किसी दूसरी महिला से दोस्ती है. इसी को लेकर के अनबन रहती थी. ऐसा पता चला है कि महिला ने खुद को मारने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें-द्वारका: मोहब्बत में आड़े आ रहे प्रेमिका का पति, गला दबाकर प्रेमी ने मार डाला
पुलिस इस मामले में घर वालों से भी पूछताछ कर रही है और महिला के बयान देने का इंतजार कर रही है, जिससे पता चल सके कि महिला पर किसी दूसरे शख्स ने या उसके पति ने हमला किया है, या फिर महिला ने गुस्से में आकर खुद को ही मारने की कोशिश की है.