नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से सोने की स्मगलिंग करने वाली एक महिला को 10 लाख 85 हज़ार के सोने के साथ पकड़ा है.
अंडर गार्मेंट में छुपाकर सोना स्मगलिंग कस्टम के एडिशनल कमिश्नर डॉ. अमनदीप सिंह के मुताबिक एक इन्फॉर्मेशन के तहत कस्टम अधिकारियों ने दुबई से आई इस महिला को ग्रीन चैनल क्रॉस करने के बाद तलाशी के लिए रोका.
603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद
उसके बैग की चेकिंग की और लेडी स्टाफ ने पर्सनल सर्च किया तो चेकिंग के दौरान लेडी कस्टम स्टाफ को महिला के पास से ओवल शेप के रोल में से लगभग 603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद हुआ.
603 ग्राम पेस्ट की फॉर्म में सोना बरामद अधिकारियों के मुताबिक बरामद किए गए सोने की कीमत लगभग 10 लाख 86 हजार 875 रुपये बताई जा रही है.
महिला ने कबूली सोना स्मगलिंग करने की बात
पूछताछ में महिला ने खुद बताया कि वो अपनी पिछली तीनों यात्रा में भी स्मगलिंग की वारदातों को अंजाम दे चुकी है. जिसके बाद कस्टम ने मिले सोने को जब्त कर लिया. साथ ही महिला को अरेस्ट कर कस्टम एक्ट के सेक्शन 104 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.