दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Vegetables and Fruits Price: दिल्ली में ये हैं फलों और सब्जियों के दाम, देखें पूरी लिस्ट

सब्जियों और फलों के दाम (vegetable and fruits price) में रोजाना उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली एनसीआर में प्याज और टमाटर समेत अन्य हरी शाक-सब्जियों के दाम में भी कमी देखी गई है.

Vegetables and Fruits Price
Vegetables and Fruits Price

By

Published : Feb 13, 2023, 10:51 AM IST

नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के इस दौर में दिल्ली और एनसीआर में सब्जियों के दाम आसमान से एक बार फिर जमीन पर उतर आए हैं. सब्जी के दामों में गिरावट आने के पीछे मुख्य कारण मांग से अधिक उपज है. यही वजह है कि दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा की सब्जी मंडियों में सब्जियां सस्ती हो गई हैं. कभी 80 रुपए किलो बिकने वाली फूलगोभी सोमवार को 25 रुपए और बंदगोभी 20 रुपए किलो बिक रही है. फलों और सब्जियों के दाम इतने कम हो गए हैं कि 100-150 रुपए में थैला भर जाए. उपज में इजाफा और मांग में कमी आने के बाद सब्जियों के सस्ते होने से किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है.

  • दिल्ली NCR की विभिन्न मंडियों में सब्जियों के दाम
सब्जी के नाम यूनिट न्यूनतन दाम अधिकतम दाम
आलू प्रति किलो 10 15
प्याज़ प्रति किलो 20 30
गोभी प्रति किलो 25 30
टमाटर प्रति किलो 20 30
मूली प्रति किलो 20 25
पालक प्रति किलो 40 60
बैगन प्रति किलो 20 30
पत्ता गोभी प्रति किलो 20 25
अरबी प्रति किलो 65 80
भिंडी प्रति किलो 90 120
करेला प्रति किलो 30 60
लौकी प्रति किलो 20 25
शिमला मिर्च प्रति किलो 30 50
कटहल प्रति किलो 40 64
नींबू प्रति किलो 70 90
लहसून प्रति किलो 80 110
अदरक प्रति किलो 90 120

फलों के दाम-

फलों के नाम यूनिट रिटेल दाम
सेब वाशिंगटन

प्रति किलो/

प्रति पीस

150-170
सेब शिमला

प्रति किलो/

प्रति पीस

100-120
सेब ग्रीन

प्रति किलो/

प्रति पीस

196-216
एवोकाडो

प्रति किलो/

प्रति पीस

200-250
केला रेगुलर

प्रति किलो/

प्रति पीस

25-40 अंगूर (ब्लैक)

प्रति किलो/

प्रति पीस

90-110 संतरा

प्रति किलो/

प्रति पीस

40-60 अनार

प्रति किलो/

प्रति पीस

100-150 तरबूज

प्रति किलो/

प्रति पीस

40-50

गौरतलब है कि मानव को स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए आवश्यक है कि उसे स्वादिष्ट के साथ-साथ भरपूर भोजन मिले. ऐसे में आहार को पूर्ण हरी सब्जियां और फल करती हैं. कुछ ही हफ्ते पहले दिल्ली एनसीआर में सब्जियों और फलों के दाम आसमान छू रहे थे, लेकिन अब इनके दामों में काफी कमी देखी गई है, जिससे लोगों को महंगाई से राहत मिली है और उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई फलों और सब्जियों की कीमतें थर्ड पार्टी से ली गई हैं, इसलिए तकनीकी गड़बड़ी की गुंजाइश है. कीमतों में अंतर मिलने पर ETV Bharat उत्तरदायी नहीं है.

ये भी पढ़े:Petrol Diesel price Today : सोमवार को पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी, जानें दिल्ली NCR की कीमतें

ABOUT THE AUTHOR

...view details