नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में पहले से ही दिल्ली के कई इलाकों में लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है. इसी क्रम में 20 और 21 जून को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं होगी.
जी हां! वजीराबाद वॉटर प्लांट में इंटरकनेक्शन काम के चलते दिल्ली के विभिन्न इलाकों में 2 दिन पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी. दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार 20 जून से 21 जून की शाम तक पानी की सप्लाई प्रभावित होगी.
ये हैं प्रभावित होने वाले इलाके
नेहरू विहार, गांधी विहार, निरंकारी कॉलोनी, ढाका गांव, बीरपुर मजनू का टीला, कश्मीरी गेट, सुभाष पार्क ओल्ड, न्यू यूजीआर कनेक्टेड एरिया, चांदनी चौक, बल्लीमारान, जामा मस्जिद, दरियागंज आदि क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी.
वहीं जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि जरूरत के पानी का पहले से ही इंतजाम कर रखें. हालांकि, जल बोर्ड ने आपातकाल के लिए फ़ोन नंबर जारी किए हैं.
- केवल पार्क इमरजेंसी: 011-27681578, 27677877
- बुराड़ी वॉटर इमरजेंसी: 011-27619244, 011-27617609
- चंद्रावल वॉटर इमरजेंसी: 011-23810930
- आईपी वॉटर इमेरजेंसी: 011-23370911, 23378761
- टोल फ्री दिल्ली जल बोर्ड: 1916