दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी: पंप हाउस रोड पर 1 महीने से भरा हुआ है पानी, कई बार हो चुके हैं हादसे - बुराड़ी जलभराव

राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके की पहचान जलभराव हो चुकी है. जलभराव के कारण लोग परेशान हैं और लगातार जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के समाधान की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.

water logging on pump house road burari
पंप हाउस रोड जलभराव

By

Published : Aug 30, 2020, 6:51 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा की पंप हाउस रोड पर लोगों का आना जाना दुश्वार हो गया है. पिछले 1 महीने से बारिश का पानी जमा होने की वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी ना तो अधिकारियों की नींद खुली और ना ही जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या का समाधान निकाला.

पंप हाउस रोड पर 1 महीने से भरा हुआ है पानी

जलभराव के कारण रोड खराब होने की वजह से कई बार लोग हादसों का शिकार हो चुके हैं. वहीं इस रोड से गुजरने वाले लोग बुराड़ी की दुर्दशा पर व्यंग करते हैं. उनका कहना है कि भगवान यहां के जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि दें, जिससे वह यहां की जनता की समस्या को दूर करने के लिए कुछ काम करें.

पिछले 1 महीने से है जलभराव की समस्या

यहां पिछले करीब 1 महीने से जलभराव हो रखा है. जो लोग हर रोज यहां से निकलते हैं, वह इस सड़क के टुकड़े को पार करने के लिए पूरी कॉलोनी का चक्कर काटना उचित समझते हैं. लेकिन जो पहली बार इस रोड को इस्तेमाल कर रहे हैं. वह पानी को पार करते हुए हादसों का शिकार हो रहे हैं.

पुलिया भी बन गई मुसीबत

बीच सड़क एक पुलिया भी बनाया गया है, जो लोगों के लिए सुविधा कम और असुविधा ज्यादा बन चुकी है. इस पुलिया की ऊंचाई को इतना ज्यादा कर दिया गया कि यहां से साइकिल भी पार नहीं होती. बाकी गाड़ियां तो बहुत दूर की बात है. केवल इसी पुलिया को पार करने के लिए लोगों को एक गली से दूसरी गली की तरफ निकलना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details