नई दिल्ली:दिल्ली में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की सरकार भले ही दिल्ली में प्रत्येक घर तक 20,000 लीटर पानी मुफ्त देने का दावा करती है, लेकिन इस दावे की पोल दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के बटला हाउस इलाके में दावों को पलीता लग रहा है. यहां के पॉश कॉलोनी M & N ब्लॉक में 3 महीने से जल बोर्ड के द्वारा पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है, जिसके कारण यहां रहने वाले करीब 200 घरों के 2000 लोग प्रभावित हो रहे हैं. यही नहीं उनको अपना जीवन यापन करने के लिए प्रति घर करीब 9 से 10 हजार का पानी खरीदना पड़ रहा है.
लोगों के द्वारा तमाम शिकायतों के बाद भी उनकी समस्या का समाधान बीते तीन महीना में नहीं हो पाया हैं. यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि बीते 3 महीने से यहां के M और N ब्लॉक में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है .वहीं इस समस्या को लेकर क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय जल बोर्ड के अधिकारियों से लेकर जल बोर्ड के सीओ तक को शिकायत की है. इसके अलावे विधायक से लेकर मुख्यमंत्री और LG तक शिकायत की गई है. लेकिन इनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में पानी और बिजली के मुद्दे पर सरकार बनती और बिगड़ती है. ऐसे में बटला हाउस के लोगों की पानी की गंभीर समस्या सरकार के लिए परेशानी की सबब भी बन सकती है और सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि पानी हमारी मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है, जिसे जनता को सुचारू रूप से उपलब्ध कराना हर सरकार की जिम्मेदारी है.