नई दिल्ली:3 साल से वांटेड और कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित चल रहे गैंगस्टर को द्वारका की जेल बेल रिलीज सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी तलाश दिल्ली और हरियाणा पुलिस दोनों को थी. इसके ऊपर हरियाणा में हुई हत्या और रोहिणी स्पेशल सेल के दो अलग-अलग मामलों में वांटेड और कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था.
डीसीपी संतोष मीणा के मुताबिक 3 साल से दिल्ली और 2 साल से हरियाणा पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. इसके बारे में सूचना मिलने पर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में सब इंस्पेक्टर दीपक सिवाच, एसआई सुरेंद्र, महेश और राकेश की टीम ने छापा मारकर इसे पकड़ा. इसकी पहचान विकास के रूप में हुई है. यह झज्जर के आसौदा गैंग का एक्टिव मेंबर बताया जा रहा है.