दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

3 साल बाद गिरफ्तार हुआ वांटेड, दिल्ली और हरियाणा पुलिस को थी तलाश - दिल्ली और हरियाणा पुलिस को थी तलाश

हत्या और दो अलग-अलग मामलों में वांटेड चल रहे गैंगस्टर को द्वारका जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली और हरियाणा पुलिस दोनों को इस गैंगस्टर की तलाश थी.

Gangster arrested
3 साल बाद गिरफ्तारी

By

Published : Aug 5, 2021, 10:10 AM IST

नई दिल्ली:3 साल से वांटेड और कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित चल रहे गैंगस्टर को द्वारका की जेल बेल रिलीज सेल की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इसकी तलाश दिल्ली और हरियाणा पुलिस दोनों को थी. इसके ऊपर हरियाणा में हुई हत्या और रोहिणी स्पेशल सेल के दो अलग-अलग मामलों में वांटेड और कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित किया गया था.

डीसीपी संतोष मीणा के मुताबिक 3 साल से दिल्ली और 2 साल से हरियाणा पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. इसके बारे में सूचना मिलने पर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में सब इंस्पेक्टर दीपक सिवाच, एसआई सुरेंद्र, महेश और राकेश की टीम ने छापा मारकर इसे पकड़ा. इसकी पहचान विकास के रूप में हुई है. यह झज्जर के आसौदा गैंग का एक्टिव मेंबर बताया जा रहा है.

3 साल बाद गिरफ्तार हुआ भगोड़ा गैंगस्टर.

ये भी पढ़ें: #JeeneDo: हावी हुई सियासत, हाथ जोड़ गिड़गिड़ाती रही पीड़िता की मां, मुझे बच्ची की बात कर लेने दो

हालांकि, इस दौरान यह पुलिस से बचने के लिए पहली मंजिल से नीचे छलांग लगा दिया जिसकी वजह से बाएं पैर में इसे चोट भी लगी है. इसका पहले बहादुरगढ़ में फिर सफ़दरजंग हॉस्पिटल में इलाज करवाया गया. पूछताछ में पता चला कि यह अजय आसौदा गैंग को पहले हथियार की सप्लाई भी करता था. हरियाणा के बहादुरगढ़ में पहले हुई हत्या की वारदात में यह शामिल था. जबकि रोहिणी स्पेशल सेल के मामले में इसकी 2018 से पुलिस तलाश कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details