दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र: पुनर्मतदान में 8 प्रतिशत कम हुई वोटिंग - Polling Station No. 32

चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र संख्या 32 पर पुनर्मतदान हुआ, लेकिन 12 मई के मुकाबले मतदान केंद्र पर काफी कम वोटर पहुंचे.

पुनर्मतदान में कम वोटिंग हुई

By

Published : May 19, 2019, 11:58 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में12 मई को सातों सीटों पर चुनाव हो गया था, लेकिन पीठासीन अधिकारी के द्वारा उस दिन हुई चूक के कारण चुनाव आयोग ने चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 32 पर दोबारा मतदान का आदेश दिया.

पुनर्मतदान में कम वोटिंग हुई

दोबारा मतदान करवाना पड़ा
बताया जा रहा है कि मतदान केंद्र का प्रसाइडिंग अधिकारी मॉक पोल के दौरान डाले गए वोट को मशीन से हटाना भूल गया था, जिसके कारण चुनाव आयोग को इस बूथ पर 655 वोटों के लिए दोबारा मतदान करवाना पड़ा.


हालांकि 12 मई के मुकाबले काफी कम मतदान देखने को मिला. 12 मई को इस मतदान केंद्र पर 200 पुरुष और 132 महिलाओं ने वोट किया था. जिसका मतदान प्रतिशत 50.69 रहा था, लेकिन 19 मई को यहां केवल 276 मतदाताओं ने वोट डाला और 42.14% मतदान रहा.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे
बता दें कि मतदान सुबह 7:00 बजे से चालू हो गया था, लेकिन11:00 बजे तक लगभग 70 लोगों ने वोट डाला. जबकि 11:00 बजे के बाद मतदान में थोड़ी वृद्धि देखने को मिली और शाम 6:00 बजे तक कुल 276 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया.


बता दें कि यह दिल्ली का इकलौता मतदान केंद्र था, जहां दोबारा से मतदान कराया गया. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details