नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के मोदीनगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाके से आने वाले कपिल ने कपिल आरसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी के नाम से स्टार्ट अप की शुरुआत की है. उन्होंने एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक बनाई है, जो एक बार चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक चलेगी. खास बात यह है कि इस बाइक को चार्ज होने में महज एक घंटे का वक्त लगता है. उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल मशक्कत करने के बाद उन्होंने गाड़ी का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया है. फिलहाल मॉडल को अलग-अलग सड़कों पर और ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची सड़कों पर चलाकर टेस्ट किया जा रहा है.
बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा एमएसएमई स्कीम के तहत लोन उपलब्ध कराया गया है, जिसकी मदद से प्रोटोटाइप तैयार किया गया है. कपिल ने बताया कंपनी का रजिस्ट्रेशन 2019 में कराया और 2020 में इलेक्ट्रिक बाइक को पेटेंट कराया. उन्होंने बताया कि उनका मकसद ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को किफायती दामों पर इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध कराना है. फिलहाल इसकी कीमत ₹40,000 तय की गई है. साल भर में टेस्टिंग पूरी होने के बाद इस बाइक को बाजार में उतारा जाएगा.
गौरतलब है कि ईंधन की लगातार बढ़ती कीमतों के बाद इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड में लगातार इजाफा होता जा रहा है. सरकार की तरफ से भी लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. विभिन्न राज्यों में सरकार द्वारा इन वाहनों पर सब्सिडी दी जा रही है, जिससे कि लोग आसानी से इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सकें. सबसे बड़ी बात इलेक्ट्रिक वाहन किसी तरह का प्रदूषण नहीं करते. पर्यावरण को इससे किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. मौजूदा दौर में इन वाहनों का चलन लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ईंधन से चलने वाले वाहनों की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों की रनिंग कॉस्ट भी काफी कम है.