दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शातिर बदमाश द्वारका में गिरफ्तार, महंगे कपड़े पहनने के लिए करता था लूटपाट - दिल्ली में मकोका एक्ट में गिरफ्तारी

द्वारका जिला के जेल बेल रिलीज सेल की टीम ने 69 मामले में शामिल जिस शातिर बदमाश अर्जुन उर्फ विनय को साथी के साथ गिरफ्तार किया है. पता चला कि वह लूट के रुपए अपनी अय्याशी पर तो खर्च करता ही था. साथ ही उसने मुंबई में गर्ल फ्रेंड भी बना रखी थी. मुंबई से गर्ल फ्रेंड अर्जुन से मिलने दिल्ली आती थी जिस पर वह काफी रुपए खर्च करता था.

Vicious crook arrested in Dwarka,  Used to loot to wear expensive clothes
द्वारका में साथी के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 12, 2020, 7:13 PM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिला के जेल बेल रिलीज सेल की टीम ने 69 मामले में शामिल जिस शातिर बदमाश अर्जुन उर्फ विनय को साथी के साथ गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ में पुलिस टीम को कई रोचक जानकारी मिली है. पता चला कि वह लूट के रुपए अपनी अय्याशी पर तो खर्च करता ही था साथ ही उसने मुंबई में गर्ल फ्रेंड भी बना रखी थी. मुंबई से गर्ल फ्रेंड अर्जुन से मिलने दिल्ली आती थी जिस पर वह काफी रुपए खर्च करता था.

द्वारका में साथी के साथ शातिर बदमाश गिरफ्तार

बाल कलर करवाने के लिए हजारों रुपए खर्च करता था

इतना ही नहीं अर्जुन अपने बालों को स्टाइलिस्ट करने और बॉडी को मेंटेन रखने के लिए बहुत पैसे खर्च करता था. उसने पुलिस को बताया कि सिर्फ बाल कलर करवाने के लिए वह पांच हजार रुपएतक खर्च कर देता था. साथ ही वह महंगे कपड़े और प्रॉडक्ट यूज करता था. इसलिए वह इतने कम समय में 69 वारदातों को अंजाम दे चुका है. इसकी गिरफ्तारी से 10 और मामलों का खुलासा होने के बाद मामलों की संख्या 79 पहुंच गई है.

शातिर बदमाश ने हेड कांस्टेबल राकेश पर पिस्टल तान दी


डीसीपी सन्तोष मीणा ने बताया कि इसके बारे में हेडकांस्टेबल राकेश को जानकारी मिली थी कि यह दोस्त के साथ आने वाला है. उस सूचना पर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देख-रेख में इंस्पेक्टर महेंद्र मिश्रा, सब इंस्पेक्टर दीपक सिवाच, एएसआई सुरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल दीपक, मनीष और विनीत आदि की टीम बनाई गई. इस टीम ने जब इस शातिर बदमाश को उसके साथी के साथ ट्रेप किया तो अर्जुन ने हेड कांस्टेबल राकेश पर पिस्टल तान दी. लेकिन अलर्ट पुलिस ने समय रहते अर्जुन को दबोच लिया और उसके साथी आशीष उर्फ गोलू के साथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़िएः-सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के मामले आए सामने, दिल्ली से आरोपी गिरफ्तार

इनके पास से गोल्ड चेन, सोफिस्टिकेटेड पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और दो स्कूटी बरामद की गई. पुलिस के अनुसार, अर्जुन दिल्ली में मकोका और यूपी में गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार हो चुका है जबकि आशीष उर्फ गोलू पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में 19 मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details