नई दिल्ली/गाजियाबाद:उत्तर प्रदेश में बुधवार को पहले चरण का नगर निकाय चुनाव समाप्त हो गया है. सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने पहले चरण के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर जनसभाएं और रैलियां की. पहले चरण का नगर निकाय चुनाव समाप्त होने के बाद अब पार्टियों का फोकस दूसरे चरण के चुनाव वाले क्षेत्रों पर है. शुक्रवार से सभी मुख्य राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का गाजियाबाद दौरा शुरू हो जाएगा. अपने प्रत्याशियों को भारी जनसमर्थन दिलाने के लिए तमाम मुख्य राजनैतिक पार्टियां अपने दिग्गज नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही हैं.
5 मई को जनसभा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी:फिलहाल गाजियाबाद में तमाम राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार ठंडा रहा. क्योंकि तमाम दिग्गज नेता पहले चरण के चुनाव प्रचार में मसरूफ रहे. शुक्रवार से गाजियाबाद में चुनाव प्रचार रफ्तार पकड़ेगा. शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंचेंगे और कवि नगर रामलीला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. महानगर भाजपा के मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी के मुताबिक 6 मई को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. इसके अतिरिक्त चुनाव प्रचार में कई और बड़े चेहरे भी नजर आएंगे. जल्द कार्यक्रम की जानकारी साझा की जाएगी.
सपा के ये नेता करेंगे रोड शो:समाजवादी पार्टी के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष साजिद हुसैन का कहना है कि आजाद समाज पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन क प्रत्याशी महापौर पद के लिए पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ रहा है. गठबंधन प्रत्याशी के लिए तीनों पार्टियों की जिला इकाई मजबूती के साथ चुनाव प्रचार में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में महानगर में जयंत चौधरी, अखिलेश यादव और चंद्रशेखर आजाद का रोड शो या रैली होगी. सपा नेता डिंपल यादव जी चुनाव प्रचार में नजर आ सकती हैं. एक-दो दिन में डेट फाइनल हो जाएगी. इसके अतिरिक्त हमने कई बड़े नेताओं से गठबंधन प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए निवेदन किया है. गठबंधन प्रत्याशी के प्रचार में कई बड़े चेहरे आने वाले दिनों में दिखाई देंगे.