दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तम नगर पुलिस ने हथियार के साथ एक बदमाश को किया गिरफ्तार - दिल्ली क्राइम की खबरें

द्वारका पुलिस पेट्रोलिंग के दौरान नजफगढ़ में संदिग्ध अवस्था में खड़ी गाड़ी काे देखी. शक के आधार पर पुलिस टीम गाड़ी के पास पहुंची. गाड़ी के अंदर एक शख़्स बैठा था. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली ताे उसके पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2022, 1:25 PM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिले के उत्तम नगर थाने की पुलिस टीम ने हथियार के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान जय कोचर के रूप में हुई है. ये मोहन गार्डन इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसके पास से एक कट्टा और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले की पुलिस लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच करती है.

इसी क्रम में डाबड़ी के एसीपी अनिल दुरेजा और एसएचओ उत्तम नगर की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया था. 23 जुलाई के देर रात करीब तीन बजे पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम जब नजफगढ़ के पिलर नम्बर 716 के पास पहुंची, तो उनकी नजर संदिग्ध अवस्था में खड़ी गाड़ी पर पड़ी. शक के आधार पर पुलिस टीम गाड़ी के पास पहुंची. गाड़ी के अंदर एक शख़्स बैठा था. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली. उसके पास से एक कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ेंःउत्तरी जिला पुलिस ने हथियार के बल पर सरेराह लूट मामले के दूसरे आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने हथियार को जब्त कर बदमाश को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसकी पहचान मोहन गार्डन स्थित रामा पार्क के जय कोचर के रूप में हुई. आरोपी पर पहले से चोट पहुंचाने, छेड़छाड़ और एक्सटॉर्शन के तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details