दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओयो होटल के गेस्ट्स की आपत्तिजनक वीडियो बना कर करते थे उगाही, पुलिस ने तीन होटलकर्मियों सहित चार को दबोचा - Police arrested four including 3 hotel workers

ओयो होटल के गेस्ट्स की आपत्तिजनक वीडियो बना कर कर उनको ब्लैकमेल करने के मामले में द्वारका साइबर थाना की पुलिस टीम ने होटल के तीन कर्मचारियों सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

ओयो होटल के गेस्ट की आपत्तिजनक वीडियो बना कर करते थे उगाही
ओयो होटल के गेस्ट की आपत्तिजनक वीडियो बना कर करते थे उगाही

By

Published : Apr 6, 2023, 9:43 PM IST

ओयो होटल के गेस्ट्स की आपत्तिजनक वीडियो बना कर करते थे उगाही

नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका स्थित ओयो होटल दी ग्रेट इन में मेहमानों की अश्लील वीडियो बनाकर उगाही करने के मामले में द्वारका साइबर थाना की पुलिस टीम ने होटल के तीन कर्मचारियों सहित फर्जी सिम उपलब्ध करवाने वाले एक युवक को भी गिरफ्तार किया है. फर्जी आईडी से ली गई इन सिमों से आरोपी इंस्टाग्राम पर प्रोफाइल बना कर उन वीडियो को पीड़ित को भेजकर ब्लैकमेल करते थे. पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा है, जिससे ये पता लग सके कि आरोपी अभी तक कितने लोगों की अश्लील वीडियो बना चुके हैं.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विजय कुमार, अंकुर, दिनेश और दीपक कुमार के रूप में हुई है. सभी यूपी के हापुड़ जिले के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से सिम कार्ड सहित 5 मोबाइल फोन, ग्रेट इन होटल के डीवीआर की हार्ड डिस्क, जिओ के 54 ब्लैंक सिम कार्ड और 1 बॉयोमेट्रिक मशीन बरामद की गई है.

डीसीपी ने बताया कि द्वारका साइबर थाना पुलिस को दी गई शिकायत में एक शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपनी महिला दोस्त के साथ द्वारका के ग्रेट इन होटल में गया था. जिसके बाद उसे व उसकी दोस्त को 19 जनवरी को अज्ञात इंस्टाग्राम आईडी से उनका अश्लील वीडियो मिला. आरोपियों ने पांच लाख नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी दी.

ये भी पढ़ें:Fake Call center Busted: प्रतिबंधित चाइनीज ऐप्स के माध्यम से लोन देकर करते थे धन उगाही, 28 गिरफ्तार

शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कथित इंस्टाग्राम आईडी का विश्लेषण कर उससे संबंधित मोबाइल नंबर का पता लगाया. जिसके बाद पुलिस उस मोबाइल नंबर के रजिस्टर्ड एड्रेस पर पहुँची, जहाँ उन्हें एड्रेस के फर्जी होने का पता चला. जिस पर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और आईएमईआई नंबर की मदद से यूपी के हापुड़ में विजय कुमार तक पहुँची. जिसने सिम इस्तेमाल करने की बात स्वीकारी, लेकिन इंस्टाग्राम आईडी के बारे में उसने कुछ भी नहीं बताया. इसके बाद पुलिस ने उसे और उसके सहयोगियों अंकुर और दिनेश को पूछताछ के लिए बुलाया.

विजय ने बताया कि वह पेशे से फार्मासिस्ट था. 2022 में उसने होटल में नौकरी कर ली. इसके बाद उसने अपने साथी अंकुर व दिनेश को भी होटल में नौकरी दिलवा दी. तनख्वाह पर्याप्त न होने पर विजय व उसके साथियों ने अधिक पैसे कमाने के लिए उन्होंने गेस्ट्स की वीडियो बना कर उन्हें ब्लैकमेल कर उगाही करने की योजना बनाई.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि होटल के कमरों में लकड़ी की दीवार बनी हुई है. लकड़ी की प्लाई में बिजली के बटन के पास छेद होता था. उससे ये मोबाइल से वीडियो बना लेते थे. विजय ने अगस्त, 22 में नौकरी छोड़ दी. इसके बाद अंकुर और दिनेश वीडियो बनाते रहे. इस साल जनवरी महीने में उन्होंने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना कर गेस्ट को ब्लैकमेल करना शुरू किया. आईडी बनाने के लिए हापुड़ का ही दीपक कुमार उन्हें सिम उपलब्ध करवाता था. विजय की निशानदेही पर पुलिस ने उसे भी दबोच लिया. आरोपियों ने अब तक तीन मेहमानों की अश्लील वीडियो बनाने की बात स्वीकार की है.

ये भी पढ़ें:Threat: PM मोदी और CM योगी को धमकी देने वाले युवक की हुई पहचान, जानिए क्या है पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details