नई दिल्ली: जी-20 शिखर सम्मेलन को देखते हुए दिल्ली यातायात पुलिस ने राजधानी में यातायात व्यवस्था का पूरा रूट मैप तैयार कर लिया है. वैसे तो पुलिस ने 8, 9 और 10 सितंबर को दिल्ली न आने की सलाह दी है. साथ में कहा है कि अगर आपको अति आवश्यक काम से दिल्ली आना है तो यातायात पुलिस आपकी सहायता भी करेगी. किसी भी हेल्थ एमरजेंसी में पुलिस आपको अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करेगी.
वहीं, इस दौरान अगर आपको ट्रेन या फ्लाइट पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट जाना है तब भी पुलिस आपकी सहायता करेगी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन दिल्ली के साथ ही एनसीआर के लिए भी महत्वपूर्ण हैं. यहां आने और जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. हालांकि, इस दौरान यात्रियों को अपनी यात्रा के लिए अतिरिक्त समय लेकर निकलना चाहिए.
इस दौरान मेट्रो सेवा पूरी तरह से संचालित रहेगी. इसलिए यदि जरूरी न हो तो अपने वाहन से यात्रा करने से बचें. हम आप को ऐसे रूट के बारे में बता रहे हैं, जो जी20 के दौरान खुले रहेंगे. घर से निकलते समय अतिरिक्त समय लेकर निकलें, ताकि किसी तरह की असुविधा न हो,
दक्षिण और पश्चिम दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन आने वालों के लिए रूटःधौला कुआं-रिंग रोड-नारायणा फ्लाइओवर-मायापुरी चौक-कीर्ति नगर मेन रोड-शादीपुर फ्लाइओवर-पटेल रोड (मुख्य मथुरा मार्ग)- पूसा गोल चक्कर-पूसा रोड-दयाल चौक-पंचकुइयां रोड-आउटर सर्कल कनाट प्लेस-चेम्सफोर्ड रोड पहाड़गंज साइड या मिंटो रोड- अजमेरी गेट साइड के लिए भवभूति मार्ग और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
पूर्वी दिल्ली से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रूटःयुधिष्ठिर सेतु-बुलेवार्ड रोड-रानी झांसी फ्लाइओवर-झंडेवालान गोल चक्कर-डीबी गुप्ता रोड- शीला सिनेमा रोड-पहाड़गंज ब्रिज से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचें.
दक्षिण पूर्वी दिल्ली से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लिए रूटःरिंग रोड-आश्रम चौक-सराय कालेखां-दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे-नोएडा लिंक रोड-पुस्ता रोड-युधिष्ठिर सेतु-आइएसबीटी कश्मीरी गेट-लोथियन रोड-छत्ता रेल-एसपी मुखर्जी मार्ग-कौड़िया पुल से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचें.
पश्चिमी और उत्तरी दिल्ली की तरफ से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए रूटःपंजाबी बाग जंक्शन-रोहतक रोड-रानी झांसी फ्लाइओवर-लोथियन रोड-छत्ता रेल-कौड़िया पुल से पहुंचें.
हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के लिए दक्षिण दिल्ली से आने वालों के लिए रूटःधौला कुआं फ्लाईओवर - रिंग रोड-एम्स चौक बरापुला -लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड - लोधी रोड-नीला गुम्बद-हजरत निजामुद्दीन मार्ग निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन रोड से पहुंचें. वहीं, पूर्वी दिल्ली से नोएडा लिंक रोड - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- महात्मा गांधी मार्ग (रिंग रोड)-निजामुद्दीन एंट्री- दो रोड से हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तक पहुंचे. जबकि पश्चिम दिल्ली से पंजाबी बाग जंक्शन-महात्मा गांधी रोड (रिंग रोड)– राजा गार्डन चौक- नारायणा फ्लाईओवर-धौला कुआं फ्लाइओवर-रिंग रोड-एम्स चौक- बारापुला- लाला लाजपत राय मार्ग की ओर स्लिप रोड से स्टेशन पहुंचें.