नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोसायटी में कुत्ते को लेकर आए दिन बवाल होते रहता है. ऐसा ही एक मामला सोमवार शाम को देखने को मिला. जहां लिफ्ट में एक कुत्ते को ले जाने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया. इस दौरान कुत्ते के मालिक द्वारा बहस और हंगामा करने पर किसी ने उसकी वीडियो बना ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सेवेंथ एवेन्यू की है. सोमवार शाम को रमन नामक युवक कुत्ते को घूमाने के बाद अपने फ्लैट पर ले जा रहा था. जब वह लिफ्ट में पहुंचा तो उसमें पहले से ही एक बच्चा मौजूद था, जो कुत्ते को देखकर बुरी तरह डर गया. इसके बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी ने रमन से कुत्ते को दूसरे लिफ्ट में ले जाने के लिए कहा, लेकिन वह इस बात पर भड़क गया और उसने गार्ड के साथ बदतमीजी करनी शुरू कर दी.
इसी बीच एक महिला वहां पर पहुंच गई और महिला ने उसका वीडियो बनाना शुरू कर दिया. महिला ने युवक से कहा कि आप दूसरी लिस्ट से चले जाइए, लेकिन युवक उसी लिफ्ट से जाने की जिद करने लगा. जिस पर महिला और युवक के बीच में काफी बहस हो गई. महिला और युवक के बीच में हुई बहस की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है. वहीं, पुलिस ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो सोमवार शाम की बताई जा रही है. किसी की तरफ से पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई है. अगर शिकायत की जाएगी तो उस पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.