दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CAA समर्थन: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में हंगामा, जमकर हुई मारपीट! - हंगामा और मारपीट

सीएए के समर्थन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. उस दौरान कुछ लोगों ने सीएए के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद प्रोग्राम में नारेबाजी और मारपीट का मामला सामने आया है.

Uproar in  Muslim Rashtriya Manch CAA support program delhi
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में हंगामा

By

Published : Jan 16, 2020, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: सीएए के समर्थन में RSS के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर हॉल में राष्ट्रीय उलेमा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद प्रोग्राम में लोगों के साथ मारपीट भी की गई.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यक्रम में हंगामा

प्रोग्राम में हंगामा और मारपीट
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रोग्राम में नारेबाजी और मारपीट का मामला सामने आया है. सीएए के समर्थन में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से आयोजित कॉन्फ्रेंस के दौरान दौरान लगातार लोग सीएए के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान मंच पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे.

नारेबाजी करने वालों को हॉल से खदेड़ा
कॉन्फ्रेंस में हंगामे के कारण प्रोगाम पूरी तरह खराब हो गया. माइक पर संचालन करने वाले लगातार लोगों को समझाते रहे, लेकिन नाराज लोगों ने नारेबाजी जारी रखी. मामला बढ़ता देख मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध करने वालों के साथ मारपीट शुरू कर दी और उन्हें हॉल से खदेड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details