नई दिल्ली : दिल्ली में बेमौसम हुई बारिश के बाद, लोगों को फरवरी महीने से ही गर्मी से राहत महसूस हो रही है. यहां का मौसम सुहाना हो गया, लेकिन इस बेमौसम की बारिश के साथ ओलावृष्टि ने एक बार फिर से किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है. बारिश और ओलावृष्टि की वजह से खेतों में लगी सरसों और गेहूं की फसलें बर्बाद हो गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है.
कल तक खेतों में लहलहा रहे जिन फसलों को लेकर किसान बेहद खुश थे. फसलों को काटकर बेचने के बाद लिया कर्ज चुकाने का सपना देख रहे थे. बारिश के बाद किसान अपनी फसलों को देख कर बेहद उदास हो गए हैं. शनिवार के बाद कल शुक्रवार को हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों के लहलहाते खेतो की फसलों को नष्ट कर दिया. तस्वीरों में आप पकी हुई गेहूं और सरसों की फसल देख सकते हैं, जो बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है. खेतों में काट कर रखी गयी तैयार फसलें गीली हो गयी हैं. बारिश के बाद किसान अपनी फसलों को देखने के लिए खेतों में पहुंचे. जहां हर तरफ उन्हें अपना नुकसान ही नजर आ रहा था. दिल्ली देहात के नजफगढ से आगे सुरहेड़ा गांव में ओलावृष्टि की वजह से ज्यादातर गेहूं और सरसों की फसलें झड़ चुकी हैं. कल तक जो फसल किसानों को मुनाफा देने वाली थी, आज वह फसल किसानों के लिए मायूसी बन चुकी है.
ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में मिलावटी कुट्टू का आटा बेचने वाला गिरफ्तार