नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लोनी विधानसभा में बाढ़ आपदा से ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने ग्राम वासियों से बातचीत की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित किया.
बीते दिनों दिल्ली के यमुना में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र में तटबंध टूटने के कारण सीमावर्ती इलाकों में पानी भर गया था और कई गांव उसकी चपेट में आ गए. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को जलभराव वाले इलाकों से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था.
पीआरओ कुलदीप चौहान के मुताबिक केंद्रीय राज्यमंत्री ने शासन और प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर तटबंध की मरम्मत और क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए ठोस कदम उठाने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही सांसद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में किसी भी तरह की समस्या क्षेत्रवासियों को नहीं होनी चाहिए. उनके द्वारा लगातार स्थानीय लोगों से संपर्क बनाकर हालातों की समीक्षा की जा रही है.
"आज भी राहत सामग्री पहुंचा कर ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति में मैं आपके साथ खड़ा हूं. किसी भी तरह की आपको कोई समस्या नहीं होने दूंगा और जल्द से जल्द इस समस्या समाधान भी पूरा होगा. पहले की तरह अपने गांव, अपने घर, अपने रास्ते पर चल सकेंगे."