दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Flood: केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाके का निरीक्षण, बांटी राहत सामग्री - yamuna flood

गाजियाबाद में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए सांसद वीके सिंह रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह
केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह

By

Published : Jul 16, 2023, 8:51 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. विजय कुमार सिंह ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र के लोनी विधानसभा में बाढ़ आपदा से ग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री ने ग्राम वासियों से बातचीत की और उन्हें राहत सामग्री भी वितरित किया.

बीते दिनों दिल्ली के यमुना में पानी का जलस्तर बढ़ने के कारण गाजियाबाद के लोनी विधानसभा क्षेत्र में तटबंध टूटने के कारण सीमावर्ती इलाकों में पानी भर गया था और कई गांव उसकी चपेट में आ गए. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने लोगों को जलभराव वाले इलाकों से रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया था.

वीके सिंह ने किया बाढ़ ग्रस्त इलाके का निरीक्षण

पीआरओ कुलदीप चौहान के मुताबिक केंद्रीय राज्यमंत्री ने शासन और प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता कर तटबंध की मरम्मत और क्षेत्रवासियों के सहयोग के लिए ठोस कदम उठाने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही सांसद ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में किसी भी तरह की समस्या क्षेत्रवासियों को नहीं होनी चाहिए. उनके द्वारा लगातार स्थानीय लोगों से संपर्क बनाकर हालातों की समीक्षा की जा रही है.

"आज भी राहत सामग्री पहुंचा कर ग्रामवासियों को आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति में मैं आपके साथ खड़ा हूं. किसी भी तरह की आपको कोई समस्या नहीं होने दूंगा और जल्द से जल्द इस समस्या समाधान भी पूरा होगा. पहले की तरह अपने गांव, अपने घर, अपने रास्ते पर चल सकेंगे."

केंद्रीय राज्यमंत्री, वीके सिंह

बता दें, भाजपा सांसद के साथ बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह समेत कई पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले सांसद वीके सिंह ने 14 जुलाई को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया था. इस दौरान भी उन्होंने लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था.

ये भी पढ़ें:Delhi Floods: बारिश के बाद भैरो सिंह मार्ग पर भरा पानी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद: सांसद वीके सिंह ने हेलिकॉप्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details