दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने HRIT में किया Techvaganza-V 11 का शुभारम्भ - One Day One University

गाजियाबाद में गुरुवार को वन डे वन यूनिवर्सिटी और HRIT में टेकवेगजा V-11 का शुभारंभ किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर और राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल शामिल हुए. दोनों ने छात्रों को संबोधित करते हुए भारत की प्रगति पर बात की.

Etv BharatD
Etv BharatD

By

Published : Mar 2, 2023, 7:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:केंद्रीय राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को वन डे वन यूनिवर्सिटी और HRIT में टेकवेगजा V-11 का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने वन डे वन यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के तहत जानकारी देते हुए भारत सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि आज का आधुनिक भारत पुराने भारत की तुलना में रोजगार की सम्भावनाओं से भरा हुआ है. उन्होंने भारतीय युवाओं से डिजिटल इंडिया के क्षेत्र में अग्रणी रहने की अपील की.

Techvaganza-V 11 का शुभारम्भ
केन्द्रीय राजयमंत्री राजीव चंद्रशेखर न्यू इंडिया-यंग इंडिया और टेक्केड इंडिया की उपयोगिता को बताते हुए कहा कि टेक्नोलॉजी और स्किलिंग आज आधुनिक भारत के दो प्रमुख स्तम्भ में है. भारत सरकार पूर्णतय डिजिटल आधारित सरकार हो चुकी है. साथ ही उन्होंने आज के भारत की पुराने भारत से तुलना करते हुए कहा कि पहले सरकारे भ्रष्टाचार में लिप्त होकर मात्र शासकीय योजनाओं का 15 प्रतिशत लाभांश ही लाभार्थियों को मिल पाता था. उस समय की सरकारों के समय भारत गरीब देशों की श्रेणी में आता था. रोजगार की तलाश में युवाओं को मात्र भूमि से पलायन करना पड़ता था. अब आज का भारत पुराने भारत की तस्वीर से विपरीत है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 90 हजार स्टार्टअप, रिकार्ड तोड़ जीएसटी सग्रह, योजनाओं का फायदा लाभार्थियों को डिजिटल लेनदेन के माध्यम से कराने में एक नई छवि स्थापित की गई है. 80 प्रतिशत से अधिक FDI की वजह से भारत ग्लोबल लीडर के रूप में विकसित हो रहा है. डिजिटल लेनदेन के क्षेत्र में भारत विश्व के अग्रणी देशों में अपनी पहचान बना रहा है. कोविड महामारी के पश्चात भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती के साथ आगे बढ़ी हुई है.
Techvaganza-V 11 का शुभारम्भ

इसे भी पढ़ें:शराब घोटाले से बचने के लिए सरकार ने पानी की तरह बहाया पैसाः सांसद मनोज तिवारी

इस दौरान एच आर आई टी के छात्र छात्राओं से रूबरू होते हुए नई शिक्षा नीति की बारिकियों को बताते हुए कहा कि यह नीति स्किलड इंडिया के निर्माण में मिल का पत्थर साबित होगी. इस दौरान छात्र-छात्राओं के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अब भारत सेमी कंडक्टर युजर्स की जगह सेमी कंडक्टर निर्माता बन चुका है. आर्टिफिशल इंटिलेजेंस व डिजाइन मैनुफैक्टरिंग में भी भारत ने विश्व में अपनी जगह बनाई है. आज के समय में प्रत्येक छात्र छात्राओं मसलन फार्मेसी, कानून, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, के लिए रोजगार के तमाम अवसर भारत में ही उपलब्ध है.

वन डे वन यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम के बाद संस्थान में तकनीकी, साहित्यिक, खेल कूद व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ. इन समस्त प्रोग्रमों का छात्रों द्वारा जमकर लुत्फ उठाया गया. गेम्स व फ़ूड स्टाल भी कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे.

इसे भी पढ़ें:Adani issue: अडानी मामले की जांच के लिए कमेटी गठित करने पर AAP ने जताई खुशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details