नई दिल्ली :राजधानी में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करती रहती है. इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे युगांडा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है. यह उत्तम नगर के ओम विहार इलाके में रह रहा था.
उत्तम नगर में अवैध रूप से रह रहा युगांडा का नागरिक गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे युगांडा के एक नागरिक को गिरफ्तार किया है, जो कि उत्तम नगर के ओम विहार इलाके में रह रहा था.
उत्तम नगर में युगांडा का नागरिक गिरफ्तार
द्वारका डीसीपी संतोष मीणा के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, उत्तम नगर पुलिस के ASI अशोक और कॉन्स्टेबल सोमवीर की टीम ने बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे युगांडा के नागरिक को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान युगांडा के सेबवांटे बड्र्यू काम्या के रूप में हुई है. पुलिस ने इसको काफी समय दिया था. इसके बाद भी आरोपी कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.