नई दिल्ली :उत्तम नगर पुलिस ने चाकू का भय दिखाकर राहगीर से लूट के मामले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान विनीत और निखिल के रूप में हुई है. वे उत्तम नगर के हस्तसाल विहार के रहने वाले हैं.
डीसीपी द्वारका शंकर चौधरी ने इस गिरफ्तारी की आज जानकारी देते हुए बताया कि इनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद हुआ है. इनकी गिरफ्तारी से दो मामलों का खुलासा हुआ है.
डीसीपी ने बताया कि 28 जनवरी को उत्तम नगर के खेड़ा पार्क में तीन बदमाशों द्वारा लूट की शिकायत पर मामला दर्ज कर एसएचओ राम किशोर के मार्गदर्शन में इंस्पेक्टर गोविंद सिंह, एएसआई सुरेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल नवीन कुमार और गोपाल की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया.
उत्तम नगर में चाकू से डराकर लूटने वाले दो लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस टीम ने इलाके के सीसीटीवी फुटेजों को खंगालकर लोकल इन्फॉर्मर और गुप्त सूत्रों को सक्रिय किया. पूछताछ और जांच में जुटी पुलिस की मेहनत रंग लाई और उन्होंने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर एक आरोपी विनीत को दबोच लिया.
उसके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद किया गया. पूछताछ में उसने अपने साथी निखिल और विक्की के साथ मिलकर लूट को अंजाम देने की बात बताई. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने निखिल को भी हिरासत में ले लिया. इस मामले में पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है. साथ ही इनके साथी विक्की की तलाश में भी लग गई है.