नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना एक बार फिर जानलेवा साबित होने लगा है. दरअसल, बुधवार को कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई. जबकि 300 नए मामले सामने आए. दिल्ली में 21 मार्च के बाद ऐसा हुआ है जब कोरोना से किसी मरीज की मौत हुई है. 21 मार्च को कोरोना से मरीज की मौत हुई थी. राजधानी में मौजूदा समय में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 13.89 प्रतिशत पहुंच गई है.
मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 214 नए मरीज मिले थे. इसके अनुसार देखें तो 24 घंटे में 86 नए मरीज बढ़ गए. हालांकि, ये राहत की बात है कि 24 घंटे में कोरोना के 163 मरीज ठीक भी हुए. वहीं, कुल 2160 लोगों ने कोरोना की जांच कराई. कोरोना के मामले बढ़ने से सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 806 पहुंच गई है. इनमें से 452 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 54 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. 17 मरीज आईसीयू, 21 आक्सीजन सपोर्ट और तीन मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. कुछ मरीजों के अस्पतालों में भर्ती होने की वजह से कोरोना आरक्षित कुल सात हजार 984 बेड में से 54 बेड भरे हैं, जबकि सात हजार 932 बेड खाली हैं.
इसे भी पढ़ें:Delhi NCR weather: दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश, 9 फ्लाईट डायवर्ट