नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में 200 रुपए के लिए दो पक्ष आपस में इस तरह से लड़ बैठे कि एक दूसरे का खून बहाने लगे. इसमें शाहिद नाम का युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने 200 रुपए के लिए मारपीट करने वाले ओसामा और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला गाजियाबाद के भोजपुर थाना इलाके के फरीदनगर का है. जहां पर रविवार को 200 रुपए के लेनदेन के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज कर लिया था. इस घटना में शाहिद नाम का व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसे दिल्ली के अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और सीसीटीवी चेक किए, जिसके बाद आरोपियों के नाम सामने आए. जिनमें से इलाके के रहने वाले ओसामा और उसके साथी उजेफा को गिरफ्तार कर लिया गया है. ओसामा ने ही महज अपने 200 रुपए के लेनदेन के चक्कर में पड़ोस में रहने वाले शाहिद के परिवार से झगड़ा किया और इसके बाद जमकर मारपीट हुई.