नई दिल्लीः स्पेशल सेल ने दिल्ली के मोस्ट वांटेड गैंगेस्टर सद्दाम उर्फ गौरी गिरोह के दो कुख्यात बदमाशों को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मारकर, उन्हें काबू किया. जख्मी हालत में दोनों बदमाशों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार बदमाशों में दीपक उर्फ दीपू (32) और सुरेंद्र उर्फ शेरू (40) शामिल हैं.
गौरी गैंग के दो बदमाशों को स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार मकोका केस में वांटेड था दीपक
पुलिस के मुताबिक दीपक मकोका केस में वांटेड था, जबकि सुरेंद्र पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर अन्य बदमाशों की तलाश में संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. उधर बदमाश की तरफ से हुई फायरिंग के बीच एक सिपाही बाल-बाल बच गए. दरअसल बदमाशों की गोली उसकी छाती में लगी, मगर बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण वह बच गए. मौके पर दोनों तरफ से चार-चार गोलियां चली थीं.
स्पेशल सेल के मुताबिक उनकी टीम को इनपुट मिला था कि मकोका केस में फरार चल रहा बदमाश अपने एक साथी के साथ विकासपुरी इलाके स्थित गंदा नाला के समीप रविवार रात को आने वाला है. सूचना के आधार पर टीम ने इलाके में घेराबंदी कर ली और जैसे ही बदमाश वहां पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी.
कॉन्स्टेबल मोनू की छाती में लगी गोली
एक गोली कॉन्स्टेबल मोनू की छाती में लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण वे बाल-बाल बच गए. इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली दीपक के पैर में जा लगी, जबकि एक सुरेंद्र के पैर में लगी. तफ्तीश में पता चला है कि दीपक पर हरी नगर थाने में कई मामले दर्ज है, जबकि वह मकोका में फरार था. हालांकि सुरेंद्र दीपक के साथ मिलकर ही कई संगीन वारदातों को अंजाम दिया करता था.