दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

छावला पुलिस ने 2 लापता बच्चियों को परिवार से मिलाया - द्वारका, दिल्ली में लापता बच्चियां

द्वारका जिला के छावला थाना की पुलिस टीम ने लगभग 3 से 4 साल की दो लापता बच्चियों को ढूंढकर उन्हें सुरक्षित उनके परिवार के पास पहुंचाया. बच्चियां गोयला डेयरी इलाके में रोती हुई पाई गई थीं.

two missing girls handed over to parents by Chhawla police in Delhi
लापता बच्चियां परिवार को सौंपीं

By

Published : Dec 10, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्ली:डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में कांस्टेबल महेंद्र अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. तभी कॉन्स्टेबल ने गोयला डेयरी रोड पर दो छोटी-छोटी बच्चियों को रोते हुए देखा. जब उनसे पूछताछ की तो वह अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पाई.

लापता बच्चियां परिवार को सौंपीं
पढ़ें: दिल्ली महिला आयोग की टीम पर हमलापुलिस टीम ने आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. इनके बारे में अलग-अलग पुलिस ग्रुप में जानकारी शेयर की. कुछ समय की छानबीन के बाद पुलिस को दोनों बच्चियों के माता-पिता के बारे में जानकारी मिली और फिर इन्हें सुरक्षित इनके परिवार को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details