नई दिल्ली:राजधानी में 17 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं को मतदाता पंजीकरण के प्रति जागरूक करने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के शिक्षा विभाग के सहयोग से नजफगढ़ के ककरौला स्थित डॉ साहिब सिंह वर्मा स्टेडियम में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया (Two day sports festival organized) गया. इस प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को किया गया. प्रतियोगिता में करीब 500 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया.
इस दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं, जैसे टेबल टेनिस (पुरुष और महिला), शतरंज (पुरुष और महिला), खो-खो (पुरुष और महिला), वॉलीबॉल (पुरुष), थ्रो बॉल (महिला), शॉट पुट (पुरुष और महिला), लंबी छलांग (पुरुष) और महिला), और रस्साकशी (पुरुष और महिला) का आयोजन किया गया. दो दिवसीय कार्यक्रम में पैरा गेम्स यानी शॉट-पुट (पुरुष और महिला), लेग डिसेबिलिटी और लॉन्ग जंप (पुरुष और महिला) और हैंड डिसेबिलिटी का भी आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम 17 साल से अधिक आयु के संभावित मतदाताओं को प्रेरित और जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया था.
इस दौरान स्कूली बच्चों द्वारा गीत सहित अन्य गतिविधियों के साथ सामूहिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के लिए मतदाताओं, विशेष रूप से युवाओं की सहायता के लिए समारोह स्थल पर एक विशेष स्टॉल भी लगाया गया था. इस मौके पर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. रणबीर सिंह ने कहा कि लोकतंत्र के समुचित कार्य के लिए चुनावी प्रक्रिया में मतदाता की भागीदारी महत्वपूर्ण है और किसी भी नागरिक को भागीदारी से दूर नहीं रहना चाहिए. डॉ. सिंह ने आगे कहा कि युवा आबादी का सबसे महत्वपूर्ण और गतिशील क्षेत्र है और उनका प्रभाव चुनावी जागरूकता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ा सकता है.