दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बाबा हरिदास नगरः जमीन के टोकन मनी को लेकर झगड़ा, 2 को मारी गोली - बाबा हरिदास नगर गिरफ्तार

गोली चलाने के आरोप में बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

two arrested in attempt to murder in baba haridas nagar
बाबा हरिदास नगर में गोली मारी

By

Published : Jan 16, 2021, 3:17 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 3:26 PM IST

नई दिल्लीः बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा करते हुए कुछ ही घंटों के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान जय भगवान और राजेश उर्फ खस्सा के रूप में हुई है. एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी ने इसे लेकर जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि बाबा हरिदास नगर पुलिस को ढिंचाऊं कलां के वाल्मीकि मोहल्ले से दो लोगों को गोली लगने की जानकारी मिली थी. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो दोनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. घायलों की पहचान अंकुश दहिया और अमित शौकीन के रूप में हुई.

यह है मामला...

अमित शौकीन ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह राजेश से 200 गज के प्लॉट की टोकन मनी वापस लेने गया था. इसके बाद उसने राजेश के साथ मिलकर शराब पी और फिर वह राजेश के घर वापस लौटे, जहां जय भगवान अपने एक रिश्तेदार के साथ बैठकर शराब पी रहा था. वहीं पर दोनों में टोकन मनी की बात को लेकर बहस हो गई और फिर अमित अपने घर वापस आ गया.

कुछ देर बाद राजेश और जय भगवान, दो तीन लोगों के साथ गाड़ी में आए और उस पर गोली चला दी. जब गोली की आवाज सुनकर अमित का भाई अंकुश घर के बाहर आया तो उस पर भी गोली चलाई गई. एसीपी नजफगढ़ जोगिंद्र सिंह जून की देखरेख में एसएचओ जगतार सिंह, सब इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ कर बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें-चीनी ऐप के जरिये करोड़ों मोबाइल में सेंध, 2 चीनी महिला सहित 12 गिरफ्तार

Last Updated : Jan 16, 2021, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details