नई दिल्लीः बाबा हरिदास नगर थाना की पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के मामले का खुलासा करते हुए कुछ ही घंटों के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान जय भगवान और राजेश उर्फ खस्सा के रूप में हुई है. एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी ने इसे लेकर जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि बाबा हरिदास नगर पुलिस को ढिंचाऊं कलां के वाल्मीकि मोहल्ले से दो लोगों को गोली लगने की जानकारी मिली थी. जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो दोनों घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. घायलों की पहचान अंकुश दहिया और अमित शौकीन के रूप में हुई.
यह है मामला...
अमित शौकीन ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया कि वह राजेश से 200 गज के प्लॉट की टोकन मनी वापस लेने गया था. इसके बाद उसने राजेश के साथ मिलकर शराब पी और फिर वह राजेश के घर वापस लौटे, जहां जय भगवान अपने एक रिश्तेदार के साथ बैठकर शराब पी रहा था. वहीं पर दोनों में टोकन मनी की बात को लेकर बहस हो गई और फिर अमित अपने घर वापस आ गया.
कुछ देर बाद राजेश और जय भगवान, दो तीन लोगों के साथ गाड़ी में आए और उस पर गोली चला दी. जब गोली की आवाज सुनकर अमित का भाई अंकुश घर के बाहर आया तो उस पर भी गोली चलाई गई. एसीपी नजफगढ़ जोगिंद्र सिंह जून की देखरेख में एसएचओ जगतार सिंह, सब इंस्पेक्टर सत्यवान की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों से पूछताछ कर बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-चीनी ऐप के जरिये करोड़ों मोबाइल में सेंध, 2 चीनी महिला सहित 12 गिरफ्तार