दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लूटपाट करने वाली 'जय-वीरू' की जोड़ी हुई गिरफ्तार, 17 वारदातों का खुलासा - Arms Act

करोल बाग और आसपास के क्षेत्र में होने वाली वारदातों को लेकर एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में एसआई नारायण, गौतम और हवलदार दिलशाद को गश्त में लगाया गया था. गश्त के दौरान पुलिस टीम ने 'जय-वीरू' की जोड़ी को अरेस्ट किया.

Karol Bagh police arrested two miscreants
दो बदमाशों को करोल बाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2020, 11:27 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के करोल बाग में चोरी की बाइक पर झपटमारी और लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को करोल बाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राहुल और दिनेश के रूप में की गई है.

दो बदमाशों को करोल बाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

इनके पास से पुलिस ने दो कट्टे और कारतूस बरामद किए हैं, जिसका इस्तेमाल वह वारदात के दौरान करते थे. आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि वह शोले फ़िल्म के जय-वीरु की जोड़ी में रहते हैं. उनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 17 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

डीसीपी संजय भाटिया के अनुसार करोल बाग एवं आसपास के क्षेत्र में होने वाली वारदातों को लेकर एसएचओ मनिंदर सिंह की देखरेख में एसआई नारायण, गौतम और हवलदार दिलशाद को गश्त में लगाया गया था.

गश्त के दौरान पुलिस टीम ने राहुल पाचा और दिनेश उर्फ काला को बाइक पर जाते हुए करोल बाग स्थित अर्पित होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस टीम को देखकर वह भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में कामयाब रही. तलाशी में उनके पास से दो देशी कट्टे और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए.

यह बाइक तिमारपुर इलाके से चोरी की गई थी. पुलिस ने इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.



मौज-मस्ती के शौकीन दोनों आरोपी
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी फिल्म देखने के शौकीन हैं और खुद को जय वीरू समझते हैं. दिनेश पहले टी शर्ट फैक्ट्री में काम करता था. वह शराब पीने का आदी था. इस दौरान वह कुछ असामाजिक तत्वों से मिला और उनके साथ मिलकर छोटी-छोटी वारदात करने लगा.

इस दौरान उसने कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा जहां उसकी मुलाकात कई अपराधियों से हुई. वहीं उसकी मुलाकात राहुल से हुई..जेल से बाहर आने के बाद दोनों ने मिलकर वारदात करना शुरू किया. गिरफ्तार किया गया राहुल नशे का आदी है. कीमती कपड़े पहनने और मौज-मस्ती के लिए उसे रुपयों की आवश्यकता थी. इसलिए वह लूटपाट की वारदात को अंजाम देता था.



चोरी की बाइक पर करते थे वारदात
चोरी की बाइक पर वह वारदात को अंजाम देते थे. अपने साथ वह पिस्तौल रखते थे ताकि विरोध करने पर वह इसका इस्तेमाल कर सके. यह गैंग खासतौर पर महिलाओं को निशाना बनाता था. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 17 वारदातों को सुलझाने का दावा किया है.

यह वारदातें करोलबाग, तिमारपुर, दरियागंज, देश बंधु गुप्ता रोड, प्रसाद नगर और प्रीत विहार में आरोपियों ने अंजाम दी थी. राहुल के खिलाफ पहले से 29 जबकि दिनेश के खिलाफ 15 मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details