दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सेंट्रल दिल्ली में महिला समेत दो शराब तस्कर गिरफ्तार - छावला पुलिस ने दो तस्करों को पकड़ा

सेंट्रल दिल्ली की छावला थाना पुलिस ने शराब तस्करी में एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 400 क्वार्टर शराब बरामद की गई है.

महिला समेत दो गिरफ्तार
महिला समेत दो गिरफ्तार

By

Published : Feb 18, 2021, 4:43 PM IST

नई दिल्ली:छावला थाना की पुलिस टीम ने शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में एक महिला सहित दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 400 क्वार्टर शराब बरामद की गई.

महिला से बरामद हुई 150 क्वार्टर शराब
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, पहले मामले में छावला थाना एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देखरेख में कांस्टेबल जितेंद्र और मुकुल अपनी बीट एरिया में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक महिला को पकड़ा जिसके पास से 150 क्वार्टर शराब बरामद की गई.

ये भी पढ़ें-नजफगढ़: लूट के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, मोटरसाइकिल बरामद


दूसरे मामले में 250 क्वार्टर शराब बरामद
वहीं, दूसरे मामले में कॉन्स्टेबल प्रीतम सिंह ने एक शख्स को पकड़ा, जिसके पास से 250 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. इन दोनों पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. अब इनसे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-रिंकू शर्मा हत्याकांड: कपिल मिश्रा ने परिजनों के खाते में ट्रांसफर किए 25 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details