नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रहकर नशे के कारोबार में लिप्त हो रहे नायजीरियनों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है. इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे दो अफ्रीकी नागरिकों को पकड़ा है. ये दोनों उत्तम नगर इलाके में किराए पर रह रहे थे.
बुधवार को पकड़े गए दोनो नायजीरियनों के बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी ने बताया कि इन्हें उत्तम नगर के एसएचओ के निर्देश पर एएसआई प्रवीण और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम इनकी जांच के दौरान पकड़ा है. इनकी पहचान टोपे जॉनसन और टिमोथी गबेरिअल के रूप में हुई है.