नई दिल्लीः 2 दिन पहले दिल्ली में आई तेज आंधी, बारिश और धूल भरे तूफान के बाद जहां कई इलाकों में पानी भर गया था, सड़कें खराब हो गई थीं. वहीं कई जगह आंधी की चपेट में आकर पेड़ गिर गए. वह अभी तक हटाये भी नहीं गए हैं.
द्वारका सेक्टर-3 में सोसायटी के पास बनी सड़क पर भी पेड़ गिर गया है, लेकिन पेड़ को यहां से हटाने का कोई भी प्रयास नहीं किया गया है. आंधी के कारण यहां हरा-भरा पेड़ बीच सड़क पर ही गिर गया, जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.