नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस ने रात में चेकिंग के लिए विशेष सघन अभियान चला रखा है. इस दौरान 22 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच ट्रैफिक पुलिस ने 978 चालान किए हैं. इसमें सबसे अधिक चालान ओवरलोडिंग के हुए हैं.
चेकिंग अभियान के दौरान पाया गया कि रात में ओवरलोडिंग के मामले सबसे अधिक पाए जाते हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर 159 चालान बिना हेलमेट बाइक चलाने का है. रात में खतरनाक तरीके से गाड़ी चलाने पर 58 चालान किए गए. यातायात पुलिस की ओर से चलाए जा रहे इस इंटीग्रेटेड नाइट चेकिंग ड्राइव के तहत दिल्ली पुलिस की टीम 48 पॉइंट पर रात को जांच कर रही है. इनमें मुकरबा चौक, भलस्वा, पंजाबी बाग, धौला कुआं, जखीरा और आश्रम चौक आदि शामिल है.
यातायात पुलिस एक रात में सात आठ पॉइंट पर चेकिंग चला रही है. जिस पॉइंट पर चेकिंग की जाती है उसके बारे में यातायात पुलिस को पहले से पता होता है कि वहां किस तरह का ट्रैफिक उल्लंघन किया जा रहा है. कुछ पॉइंट ऐसे हैं जहां रेड लाइट का उल्लंघन होता है, तो कुछ पॉइंट ऐसे भी हैं जहां पर गलत दिशा में ड्राइविंग की जाती है दरअसल, जहां पर सड़क पार करने वाले कट या यू टर्न दूर होता है वहां लोग उल्टी दिशा में गाड़ी चलाते हैं जिससे हादसे का खतरा रहता है.